टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 10:23 PM (IST)
टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर

देवरिया : गौरीबाजार थाना क्षेत्र में बैतालपुर स्थित माडल शाप के निकट गोरखपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार टैंकर ने बुलेट सवारों को ठोकर मार दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक टैंकर लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा।

बताते हैं कि रोहुआर के ग्राम प्रधान मंटू मिश्रा गांव के ही शिवनरेश के साथ बुलेट पर सवार होकर घर जा रहे थे। माडल शाप के सामने तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें ठोकर मार दिया। समाचार लिखे जाने तक प्रधान की हालत गंभीर बताई जा रही थी। समाचार लिखे जाने तक दोनों अस्पताल नहीं पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी