मौत की जांच के लिए डीएम को ज्ञापन

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 01:46 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 01:46 AM (IST)
मौत की जांच के लिए डीएम को ज्ञापन

देवरिया:

बरहज ब्लाक के शिक्षामित्र संदीप सिंह के आकस्मिक मौत को लेकर उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला। इस दौरान शिक्षामित्रों ने परिजनों को बीस लाख के मुआवजे व मौत की जांच की मांग की।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि शिक्षामित्र संदीप अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसकी बीटीसी की ट्रेनिंग चल रही थी। दिसंबर में पूर्ण शिक्षक बनने वाले था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हफ्ते भर के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई तो शिक्षामित्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

प्रदेश मंत्री विद्यानिवास यादव ने कहा कि शिक्षामित्र की मौत से शिक्षक समाज आहत है। प्रतिनिधिमंडल में कौशल किशोर, जय प्रकाश यादव, विशुनदेव प्रसाद, अमित सिंह, राम प्रताप चौरसिया, पुनीत कुमार मिश्र, रघुपति मिश्र, रामसमुझ यादव, गेंदा यादव, सत्य प्रकाश मिश्र, मनोज गुप्ता, मकरध्वज, राजकुमार, बलवंत यादव, अजय शुक्ला, भानु विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी