बाइक सवारों ने आटो चालक समेत दो को पीटा

By Edited By: Publish:Thu, 17 Jul 2014 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jul 2014 09:22 PM (IST)
बाइक सवारों ने आटो चालक समेत दो को पीटा

देवरिया

: स्थानीय थाना क्षेत्र के जिरासो बंधा के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवक बुधवार की रात एक आटो चालक को रोके और चालक व उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति की पिटाई कर फरार हो गए। घायलों का उपचार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

मल्हना गांव निवासी टैंपो चालक मुनीब गुप्ता (35) पुत्र श्री गुप्ता का वाहन बुक कराकर बनकटा शंभू गांव निवासी ध्रुव देव यादव पुत्र नथुनी का पटरा लाद कर सलेमपुर से भाटपाररानी आ रहा था। रात में एक बाइक पर सवार तीन युवक मझौली के समीप आटो को रोके और दो युवकों को बैठाकर भाटपाररानी ले जाने को कहे। चालक व वाहन में बैठे व्यक्ति ने बैठाने से मना किया। इसके बाद बाइक सवार आगे बढ़ गए। आटो जैसे ही जिरासो बंधे के समीप पहुंचा कि तीन युवकों ने वाहन रोका और चालक व उसमें सवार व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों भाटपाररानी पहुंचे और अपना इलाज कराए।

chat bot
आपका साथी