सभाकुंवर, अरविंद समेत सात ने दाखिल किए पर्चे

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 10:25 PM (IST)
सभाकुंवर, अरविंद समेत सात ने दाखिल किए पर्चे

जागरण संवाददाता, देवरिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के नामांकन के पांचवें दिन बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी सभाकुंवर सहित आठ ने नामांकन पत्र दाखिल किए। पांच दिन में कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

टाउनहाल परिसर स्थित पार्टी कार्यालय से कांग्रेस प्रत्याशी सभाकुंवर कुशवाहा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह, जिलाध्यक्ष बिस्मिल्लाह लारी व पूर्व नपाध्यक्ष रामायण राव के साथ सिविल लाइन रोड होते हुए समर्थकों के साथ कचहरी चौराहा पहुंचे। यहां से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री वापस चले गए। पांच समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी मणि प्रसाद मिश्र के कक्ष में पहुंच कर सभाकुंवर ने चार सेट में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इसके बाद राष्ट्रीय सर्वजन पार्टी के डा.अरविंद कुमार गुप्ता दस प्रस्थापकों के साथ अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।

इसके बाद क्रमश: एक-एक कर निर्दल प्रत्याशी कदम प्रसाद मद्धेशिया, हेमंत कुमार, शिवसेना के दिग्विजय नाथ चौबे, भारतीय एकता दल के रामप्रवेश चौहान, निर्दल हरिकेश गुप्ता तथा राकेश कुमार दीक्षित ने भी पर्चे दाखिल किए। इसी के साथ देवरिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अब तक नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 20 पहुंच चुकी है। जबकि नामांकन दाखिल करने की तिथि अभी एक दिन शेष है।

अब तक किस दल से किसने किया नामांकन

नाम पार्टी अरुण त्रिपाठी आप

सुबाष यादव ससपा

किन्नर बरखा निर्दल

हेमंत किशोर श्रीवास्तव निर्दल

वेद प्रकाश मल्ल जद यू

पौहारी शरण सिंह भाशचेपा

कलराज मिश्र भाजपा

बालेश्वर यादव सपा

नियाज अहमद बसपा

विजय जुआठा भारापा

राजू चौहान मोडरेट

श्याम सुंदर पीस पार्टी

उमेश मणि भासपा

सभाकुंवर कांग्रेस

दिग्विजय चौबे शिवसेना

अरविंद कुमार भासपा

राम प्रवेश चौहान भाएद

कदम प्रसाद मद्धेशिया निर्दल

राकेश कुमार दीक्षित निर्दल

हेमंत कुमार निर्दल

chat bot
आपका साथी