करहकोल कांड का अहम किरदार गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 10:27 PM (IST)
करहकोल कांड का अहम किरदार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, देवरिया :

प्रेमिका के अरमानों का गला घोंट उसे मौत के दरवाजे तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने का मुख्य आरोपी मृतका का प्रेमी रविवार को एकौना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह बीते दस माह से फरार चल रहा था। रंजित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बहुचर्चित करहकोल कांड के सभी सात आरोपियों में से एक रंजित मृतका अंजू का प्रेमी है। शादी का झांसा देकर अरमानों से खेलने वाले युवक के पिता जयसिंह व करहकोल के प्रधान अखंड प्रताप सिंह पर आरोप है कि दोनों की सांठगांठ से युवती मौत के घाट उतारी गई। 13 जून को गांव में आहूत पंचायत के दौरान अंजू जिंदा जला दी गई। उसके प्रेमी को पकड़ने के लिए पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र राय ने तिघरा गांव के समीप युवक को दबोच लिया। इस बावत श्री राय ने कहा कि आरोपी को जेल भेजा गया है। इसके पूर्व प्रेमी का बाप 24 जून 13 को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका है। जो अभी तक जेल में है।

chat bot
आपका साथी