सिर्फ वादा, नहीं मिली गांव को बिजली

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 10:26 PM (IST)
सिर्फ वादा, नहीं मिली गांव को बिजली

जागरण संवाददाता,देवरिया : आजादी के बाद से ही राजनीतिक दल विकास के दावे करते रहे हैं, लेकिन आज भी सलेमपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम ढढया विकास से काफी दूर है। हर चुनाव में नेताओं ने यहां वादे तो किए, लेकिन कभी पूरा नहीं किया। आज भी यहां के लोग बिजली के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं।

लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैना में शामिल ग्रामसभा ढढया में शत प्रतिशत यादव परिवार हैं। आजादी के साढ़े छह दशक बाद भी गांव में बिजली न पहुंचने को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। हर बार चुनाव के पहले तमाम राजनीतिक दलों के नेता वोट के लिए वादे तो करते रहे, लेकिन वादों को पूरा करने का माद्दा किसी ने नहीं दिखाया। विधानसभा के बीते चुनाव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय किया, लेकिन कुछ प्रमुख दलों के नेताओं के आश्वासन के बाद लोगों ने मतदान किया। आज भी यह गांव बिजली से वंचित है। जागरण टीम ने ग्रामीणों की दुखती रग पर हाथ रखा तो उनके भीतर पल रहा गुस्से का गुब्बार फूट पड़ा। गांव के बुजुर्ग नंदगोपाल यादव कहते हैं कि नेताओं से नफरत होने लगी है। गांव के ही रामप्यारे यादव, श्रीकिशुन यादव कहते हैं कि गांव में जो नेता वोट मांगने आएगा, उससे वादे का हम जवाब जरुर मांगेंगे। गांव की सुभावती देवी, विंदा देवी का कहना है कि घरों में पंखा टीवी समेत अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण वषरें से बिजली के अभाव में जंग खा रहे हैं। गांव के मुन्ना यादव, राजेश यादव, अभिषेक यादव, राजकुमार यादव, सूरज यादव, विकास यादव, सुरेंद्र यादव, बलिस्टर यादव, रविशंकर यादव, शैलेश यादव का कहना है कि राजनीतिक दल और नेता एक जैसे ही हैं। सभी ने हमारे साथ छल किया है।

chat bot
आपका साथी