आग से ढाई सौ बोझा गेहूं राख

By Edited By: Publish:Sun, 13 Apr 2014 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 13 Apr 2014 09:36 PM (IST)
आग से ढाई सौ बोझा गेहूं राख

जागरण संवाददाता,देवरिया: थाना क्षेत्र के ग्राम हरनौठा में शनिवार की रात कूड़े के ढेर से उठी चिंगारी ने एक किसान के खून पसीने की कमाई को जलाकर राख कर दिया। रामअवध पुत्र जमुना प्रसाद ने डेढ़ सौ बोझ गेहूं खलिहान में रखा था। घर के बच्चों ने दरवाजे पर कूड़ा जलाया था। इससे अचानक उठी चिंगारी से गेहूं के बोझ में आग पकड़ लिया। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गेहूं की बोझ राख हो चुकी थी।

मईल थाना क्षेत्र के ग्राम धरमेर स्थित अवधेश मिश्र के खेत में दोपहर को अचानक आग पकड़ लिया। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि एक महिला वहां बैठी थी और बीड़ी पीकर फेंक दी, जिसके चलते गेहूं की फसल में आग पकड़ लिया। घटना में दस कट्ठा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।

chat bot
आपका साथी