अमन गेट पर दिखी गंगा-जमुनी तहजीब

By Edited By: Publish:Sun, 20 Oct 2013 12:23 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2013 12:24 AM (IST)
अमन गेट पर दिखी गंगा-जमुनी तहजीब

- राष्ट्रीय एकता कमेटी ने पुष्पवर्षा से किया रामबरात का खैरमकदम

- पटाखे दगाए, मिठाई खिला किया पेश की साप्रदायिक सौहा‌र्द्र की मिसाल

जागरण संवाददाता, देवरिया : अबूबकरनगर मोहल्ले में अमनगेट पर शनिवार की शाम काफी चहल-पहल थी। राष्ट्रीय एकता कमेटी के बैनर तले अल्पसंख्यक विरादरी के लोग स्वागत की तैयारियों में व्यस्त थे। मेज पर सजे थाल में फल, फूल व लड्डू सजाकर रखे गए थे। रंग-बिरंगी पटाखों से आसमान रौशन हो रहा था। ढोल की गड़गड़ाहट से माहौल खुशनुमा था। शाम छह बजे मस्जिद से नमाज अदाकर जैसे ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बाहर निकले, रामबरात अमन गेट पर पहुंची। सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र की मिसाल एक अटूट परंपरा का निर्वहन करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने रामबरात का जोरदार स्वागत किया। बरातियों को फल व मिठाई खिलाई। इस दौरान छतों से फूलों की वर्षा होती रही।

रामलीला समिति के तत्वावधान में रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में शनिवार शाम समिति के अध्यक्ष मन्नन प्रसाद, हरिनाथ प्रसाद पूर्व नपा अध्यक्ष रामायण राव की देखरेख में रामबरात निकली। रथ पर सवार राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के अलावा राजा दशरथ, गुरु वशिष्ठ व भगवान शिव सवार थे। बरात में हाथी, घोड़े व बैंडबाजे की धुन सज-धज कर निकले बराती नगर पालिका रोड होते हुए, सदर तहसील गेट से अमन गेट पहुंचे, जहां व्यापारियों ने स्वागत किया। वहां से बरात अबूबकर नगर स्थित अमन गेट पहुंची, तो आतिशबाजी शुरू हो गई। छतों से पुष्प वर्षा होने लगी। ढोल बजने लगे। लोग फल व मिठाई लेकर बरात की ओर दौड़े। माला पहना बरातियों का स्वागत किया। गले मिल मिठाई खिलाई। इस दौरान राष्ट्रीय एकता कमेटी के अध्यक्ष जावेद अहमद सिद्दीकी व संरक्षक अनवारुल हक चंचल के नेतृत्व में याकूब अंसारी, सैयद इकबाल अहमद, अंजुमन सदर बिस्मिल्लाह मुन्ना लारी, अनीसुल सभासद शहनवाज उर्फ शानू, गौहर अली, रहमान दादा, मु.वसीम, इजहारुल हक, हकीम अंसारी, अशरफ अहमद मीनू, अब्दुल राफेज अंसारी, डा.शौकत अली, हाजी सईद इमरान खान सहित सैकड़ों अल्पसंख्यकों ने स्वागत किया। बरात में अखिलेंद्र शाही, अरुण बरनवाल, राजेंद्र जायसवाल, कमलेश मित्तल, सुभाष मद्धेशिया, कंचन बरनवाल, कैलाश शर्मा, अवधेश गुप्ता, निखिल सोनी, राजकुमार, रामनरायण, मनमोहन मिश्रा, संजीत मिश्र, ऋषिकेश वर्मा, सत्येंद्र मणि, पंकज वर्मा, ओमप्रकाश कुशवाहा, राजकुमार वर्मा, कैलाश वर्मा, रामाशंकर, अजय प्रताप सिंह सहित शहर महिलाएं व बच्चे शामिल रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी