दो दिन काम फिर नौ दिन आराम

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : पर्यटन मानचित्र पर अलग छाप छोड़ने वाली धर्मनगरी की सड़कें व्यवस्था क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 05:10 PM (IST)
दो दिन काम फिर नौ दिन आराम
दो दिन काम फिर नौ दिन आराम

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : पर्यटन मानचित्र पर अलग छाप छोड़ने वाली धर्मनगरी की सड़कें व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी हैं। देश-विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक कैसे अनुभव लेकर जाते होंगे इस बात का अंदाजा बेड़ी पुलिया-रामघाट सड़क देखकर लगाया जा सकता है। हर कदम पर गड्ढे यात्रियों का स्वागत करते हैं और अधिकारी हैं कि दो दिन काम कराते हैं और फिर नौ दिन के आराम पर चले जाते हैं।

झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से बेड़ी-पुलिया-रामघाट मार्ग पिछले कई दिनों से जर्जर है। बारिश और जलभराव ने इसकी हालत को और बिगाड़ दिया है। पिछले दिनों दैनिक जागरण ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी सक्रिय हुए और आनन-फानन में 60 करोड़ रुपये आवंटित कराकर काम शुरू कराया गया। खुद जिलाधिकारी विशाख जी ने इसकी मॉनीट¨रग शुरू की। ये लगने लगा कि अब ये समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी लेकिन दो दिन बाद ही जिलाधिकारी के निर्देशों को धता बताकर अधिकारियों ने लापरवाही शुरू कर दी। काम ठप हो गया जो लगातार नौ दिन तक नहीं हुआ। गुरुवार से एक बार फिर काम शुरू किया गया लेकिन वह तेजी नहीं है जो होनी चाहिए।

परिक्रमा पथ तक पहुंच बनेगी आसान

भगवान राम की तपोभूमि में कामदगिरि परिक्रमा के लिए प्रतिमाह अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु आते हैं। बेड़ी पुलिया से रामघाट, शिवरामपुर से खोही, सीतापुर स्थित उप्र पर्यटन आवास गृह तक की तीनों सड़कें बनने से उनकी राह आसान होगी।

बेड़ी पुलिया प्रतिदिन का मुख्य रास्ता

राष्ट्रीय राजमार्ग से रामघाट, सतना मध्यप्रदेश, कामदगिरि परिक्रमा स्थल, सीतापुर, खोही, नया गांव, जानकी कुंड, सती अनुसइया आश्रम, ग्रामोदय चित्रकूट महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, राम दर्शन, दीनदयाल शोध संस्थान, जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय से लेकर सड़क किनारे नई बस्ती के हजारों लोग प्रतिदिन इसी रास्ते पर चलते हैं। सड़क निर्माण में बाहरी मजदूर लगे हैं। रक्षाबंधन पर उनके छुट्टी पर जाने से काम रुक गया था। गुरुवार से फिर कार्य शुरू हो चुका है। जल्द निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

-कमल किशोर, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड चित्रकूट। बेड़ी पुलिया से रामघाट सड़क का निर्माण शुरू कराया जा चुका है। प्रतिदिन मॉनीट¨रग हो रही है। लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने अनदेखी की तो कड़ी कार्रवाई तय है।

-विशाख जी, जिलाधिकारी चित्रकूट।

chat bot
आपका साथी