तीन दिवसीय शरदोत्सव आज से, होंगे कई आयोजन

-नानाजी के जन्मोत्सव पर हर साल होता है कार्यक्रम -सूफी गायक हंसराज, गायिका तृप्ति शाक्या अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 11:04 PM (IST)
तीन दिवसीय शरदोत्सव आज से, होंगे कई आयोजन
तीन दिवसीय शरदोत्सव आज से, होंगे कई आयोजन

-नानाजी के जन्मोत्सव पर हर साल होता है कार्यक्रम

-सूफी गायक हंसराज, गायिका तृप्ति शाक्या आएंगी जागरण संवाददाता, चित्रकूट : राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के जन्म दिन शरद पूर्णिमा पर धूमधाम से चित्रकूट में कई आयोजन होंगे। तीन दिवसीय रंगारंग शरदोत्सव का आगाज बुधवार से होगा। शुभारंभ तपोभूमि का संत समाज करेगा। 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले शरदोत्सव में भजन गायिका तृप्ति शाक्या और पा‌र्श्व सूफी गायक हंसराज अपने जलवा बिखेरेंगे।

दीनदयाल शोध संस्थान के सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय के खेल मैदान में बहुवर्णी कलाओं के समारोह 'शरदोत्सव' का शुभारंभ बुधवार शाम सात बजे से प्रभु श्रीराम की तपोभूमि का संत समाज करेगा। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन ने बताया कि 24 से 26 अक्टूबर तक होने वाले शरदोत्सव में लोक कला, शास्त्रीय संगीत, भजन और गीतों की रसधार बहेगी। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को श्रीलयम नाट्यश्री कला अकादमी भोपाल के कलाकार श्रीरामायणम् और मुंबई के राजेश मिश्रा व साथी कलाकार भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगे। समारोह के दूसरे दिन 25 अक्टूबर प्रसिद्ध गायिका तृप्ति शाक्या के मधुर भजन लोगों को सुनने को मिलेंगे। इसी दिन लोक कलाकार उत्तर प्रदेश मयूर नृत्य व होली नृत्य, गुजरात का गरबा व डांडिया नृत्य प्रस्तुत करेंगे। अंतिम दिन मुंबई के प्रसिद्ध सूफी गायक हंसराज हंस अपना जलवा बिखेरेंगे।

chat bot
आपका साथी