कप्तान ने पूछा टॉप टेन अपराधी तो लड़खड़ाए दारोगाजी

संवाद सहयोगी मऊ (चित्रकूट) कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद से पूरे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 06:08 AM (IST)
कप्तान ने पूछा टॉप टेन अपराधी तो लड़खड़ाए दारोगाजी
कप्तान ने पूछा टॉप टेन अपराधी तो लड़खड़ाए दारोगाजी

संवाद सहयोगी, मऊ (चित्रकूट) : कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद से पूरे प्रदेश में हिस्ट्रीशीटरों पर शिकंजा कसा जा रहा है, लेकिन जिले में कई दारोगा ऐसे हैं, जिन्हें अपने क्षेत्र के टॉपटेन अपराधियों की जानकारी ही नहीं है। मंगलवार को ऐसे दारोगाओं को एसपी ने कड़ी फटकार लगाई।

मंगलवार को एसपी अंकित मित्तल ने मऊ कस्बे में गश्त करके लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया और मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया। इसके बाद उन्होंने बरगढ़ थाने के विवेचकों के साथ बैठक की। इस दौरान जब उन्होंने हल्का प्रभारियों से उनके क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों के बारे में पूछा तो कई दारोगा लड़खड़ा गए। वे बता ही नहीं पाए। इस पर एसपी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। कहा कि टॉपटेन के साथ एक-एक अपराधी की सारी जानकारी होनी चाहिए। उसके क्रिया कलापों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। अपराधियों की गिरफ्तारी कर निरोधात्मक कार्यवाही करें और उनकी जमानत निस्तारीकरण की रिपोर्ट दें। मुकदमों की प्रभावी पैरवी व गवाहों की समय से गवाही कराएं। इसके बाद उन्होंने रैपुरा थाना में विवेचकों का अर्दली रूम का भी निरीक्षण किया। उनके साथ क्षेत्राधिकारी मऊ विजयेंद्र द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक मऊ सुभाषचंद्र चौरसिया, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी रहे।

chat bot
आपका साथी