संशोधित :::: सहकारी बैंक के चपरासी ने लगाई फांसी

संवाद सहयोगी, मानिकपुर (चित्रकूट) : मानिकपुर कस्बे के आर्यनगर में गुरुवार को एक युवक ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 09:07 PM (IST)
संशोधित :::: सहकारी बैंक के चपरासी ने लगाई फांसी
संशोधित :::: सहकारी बैंक के चपरासी ने लगाई फांसी

संवाद सहयोगी, मानिकपुर (चित्रकूट) : मानिकपुर कस्बे के आर्यनगर में गुरुवार को एक युवक ने पंखे में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक बांदा जिला सहकारी बैंक की मानिकपुर शाखा में चपरासी के पद पर तैनात था और लखीमपुर जनपद के खीरी का रहने वाला था। करीब पांच माह पूर्व उसका स्थानांतरण मानिकपुर शाखा हुआ था। यही पर वह एक कमरा किराये पर लेकर रहा रहा था। हालाकि अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार पुत्र झल्लू राम (35) निवासी रामनगर, चन्दन चौकी, खीरी जनपद लखीमपुर का शव गुरुवार को किराए के मकान में पंखे से लटकता मिला। वह मानिकपुर में बांदा जिला सहकारी बैक में चपरासी के पद पर तैनात थे। करीब पांच माह पहले आर्यनगर मोहल्ले में किराये का मकान लिया था। पड़ोसियों के मुताबिक बुधवार को संजय खाना खाने के बाद सोने चले गए। दूसरे दिन सुबह जब कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो लोगों ने कुंडी बजाई लेकिन अंदर से किसी भी प्रकार की कोई आवाज नहीं आई। खिड़की से झांक कर देखा तो आवाक रह गए। सी¨लग फैन में चादर के सहारे उसका शव लटक रहा था। मकान मालिक ने घटना की सूचना तत्काल मानिकपुर थाना को दी। थोड़ी देर में प्रभारी निरीक्षक केशव प्रसाद दुबे फोर्स के साथ पहुंचे। शव को फंदे से उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा। सूचना मिलने पर बैंक प्रबंधक अरूण कुमार भी स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि करीब पांच माह पहले दूसरी शाखा से वह स्थानांतरित होकर आए थे।

chat bot
आपका साथी