चित्रकूट में भी परेड का फुल ड्रेस हुआ रिहर्सल

जागरण संवाददाता चित्रकूट जिले में 72 वें गणतंत्र दिवस तैयारी कर ली गई है। पुलिस लाइन में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:27 PM (IST)
चित्रकूट में भी परेड का फुल ड्रेस हुआ रिहर्सल
चित्रकूट में भी परेड का फुल ड्रेस हुआ रिहर्सल

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले में 72 वें गणतंत्र दिवस तैयारी कर ली गई है। पुलिस लाइन में रविवार को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। घने कोहरे के बीच हुए रिहर्सल में पुलिस कर्मियों का जोश लाजवाब था।

पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड का पूर्वाभ्यास पूरे उत्साह के साथ किया गया। महिला व पुलिस कर्मियों ने फुल ड्रेस परेड किया। मुख्य अतिथि को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव ने परेड का निरीक्षण कराया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। परेड में फ‌र्स्ट कमांड सीओ लाइंस रजनीश कुमार यादव, सेकेंड कमांड निरीक्षक विजय सिंह व थर्ड कमांड उप निरीक्षक हरिदास वर्मा रहे। परेड में शानदार हर्ष फायरिग के बाद मार्च पास्ट की कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक ने सभी को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेंद्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी वीरेंद्र त्रिपाठी, प्रभारी मीडिया सेल केके मिश्रा, पीआरओ दिनेश कुमार सिंह रहे।

-----------------------

गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं की होगी साइकिल रेस

जागरण संवाददाता, बांदा : गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बालकों की दस किमी. व बालिकाओं की पांच किमी. की रेस आयोजित की जाएगी। कृषि विवि मवई बाईपास चौराहे से तिदवारी रोड पर सुबह साढ़े आठ बजे इसका आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए थे। जिला क्रीडाधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि साइकिल रेस को लेकर सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को अवगत करा दिया गया है। प्रतिभागियों को अपनी साइकिल लेकर आना होगा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी