भीम एप,व मोबाइल बैं¨कग की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट: सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में जिले के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Dec 2017 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 09 Dec 2017 06:54 PM (IST)
भीम एप,व मोबाइल बैं¨कग की दी जानकारी
भीम एप,व मोबाइल बैं¨कग की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट: सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में जिले के कई ग्राम पंचायतों में इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामवासियों और छात्र-छात्राओं को खाता खोलना सहित बैंक से सम्बन्धित तमाम जानकारियां दी गयी।

रेहुटा ग्राम पंचायत के विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक बदरूददीन खान ने बैंक में खाता खोलना, बीमा कराने, डाकघरों में बचत योजनाओं में निवेश व किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ के बारे में जानकारी दी। डिजिटल सेवा केन्द्र के संचालक राजेन्द्र ¨सह ने लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन जैसे भीम एप, यूएसएसडी व पेटीएम के बारे में पूर्ण जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश ¨सह ने लोगों को मोबाइल के माध्यम से बैंकिग लेन-देन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोबाईल के माध्यम से लेन देन करने पर समय की बचत होती है क्योंकि जिस जगह पर बैठे हैं, वहीं से अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं। इस मौके पर शिक्षक टीना जैन व शिवसम्पत ¨सह सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे। इसी कड़ी में भौंरी में डिजिटल सेवा केन्द्र संचालक सोमेश त्रिपाठी के केन्द्र में जिला प्रबंधक रवि वर्मा की मौजूदगी में इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामवासियों को बैंकिग की पूर्ण जानकारी दी गयी। इसी प्रकार ग्राम देंउधा, बक्टा बुजुर्ग, परसौंजा व पटवरिया सानी आदि ग्राम पंचायतों में डिजिटल सेवा केन्द्र संचालकों द्वारा आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी