टेंपो पलटने से कई यात्री घायल

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : यात्रियों से भरी टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें आधा दर्जन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 11:01 PM (IST)
टेंपो पलटने से कई यात्री घायल
टेंपो पलटने से कई यात्री घायल

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : यात्रियों से भरी टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

घटना बुधवार की सुबह सीतापुर चौकी क्षेत्र के रानीपुर भट्ट गांव के पास हुई। बताया गया है कि बेड़ी पुलिया से टेंपो सवारियां भरकर यात्रियों को रामघाट ले जा रहा था। जैसे ही टेंपो रानीपुर भट्ट गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। टेंपो पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला।

जिसमें रविनंदन उर्फ रज्जन (40) पुत्र रघुनंदन निवासी रौली कल्याणपुर, रीना (17) पुत्री चंद्रकिशोर निवासी सीतापुर, रामनरेश (32) पुत्र सुंदरलाल निवासी अमानपुर व दुर्गेश (17) पुत्र रमाकांत निवासी सदर बाजार कर्वी घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बाकी शेष घायल प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराकर लौट गए।

chat bot
आपका साथी