सोना बिकवाने वालों की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस का छापा

एक कारीगर को हिरासत में लिया, दो साल पहले सराफा कारोबारियों का 19 लाख का माल हुआ था चोरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 05:13 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 05:13 PM (IST)
सोना बिकवाने वालों की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस का छापा
सोना बिकवाने वालों की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस का छापा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : सोना बिकवाने वालों की तलाश में महाराष्ट्र के पुणे से आई पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम कर्वी मुख्यालय पर कई जगह छापेमारी की। इस दौरान सराफा कारोबारियों व आभूषण निर्माता कारीगरों में हलचल मच गई। पुलिस टीम एक कारीगर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया कि लाखों का चोरी का सोना बिकवाने व खरीदने वालों की तलाश हो रही है।

चित्रकूट की कर्वी कोतवाली अंतर्गत सराफा बाजार, पुरानी बाजार, शकर बाजार और आसपास मोहल्ले में महाराष्ट्र के पुणे जिले के साघवी थाने की पुलिस ने अपराह्न तीन बजे अचानक छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने अलग अलग जगह से आधा दर्जन संदिग्धों को उठा कर कर्वी कोतवाली लाई। कोतवाली में पंचायत के बाद सभी को छोड़ दिया गया। टीम ने एक आभूषण कारीगर को हिरासत में लेकर काफी देर तक बंद कमरे में पूछताछ की। टीम की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक संदीप ए बागुल ने बताया कि करीब दो साल पहले थानाक्षेत्र के कई सराफा कारोबारियों के यहा अलग अलग वारदातों में 19 लाख का माल चोरी हुआ था। कुछ दिन पहले चोरों का गैंग पकड़े जाने पर कर्वी के बिचौलिये के माध्यम से माल बेचने की जानकारी मिली थी। उसी के आधार पर छापेमारी की गई। कर्वी कोतवाली प्रभारी एके सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने सोना खरीदने वालों को पकड़ने के लिए छापा मारा था। पुलिस टीम ने एक कारीगर को फिलहाल हिरासत में लिया है। उसे लेकर पुणे जाने की तैयारी है। अभी पूछताछ चल रही है, जिसके बाद और जानकारी सामने आएगी।

chat bot
आपका साथी