पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़क पर उतरे, नारेबाजी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : गुरुवार को कर्मचारी-शिक्षक-अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 09 Aug 2018 06:42 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़क पर उतरे, नारेबाजी
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़क पर उतरे, नारेबाजी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : गुरुवार को कर्मचारी-शिक्षक-अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी सड़क पर उतरे। नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर डीएम को ज्ञापन सौंपा जबकि एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना देकर आवाज बुलंद की।

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन को क्रांति दिवस के तौर पर मनाया गया। संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष व मंच संयोजक वीरेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में सैकड़ों कर्मी गुरुवार सुबह एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां वक्ताओं ने कहा कि जब देश में जीएसटी, संविधान एक है तो सबके लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होनी चाहिए। सह संयोजक जगन्नाथ ¨सह ने कहा कि सरकार ने बात नहीं मानी तो सत्ता बदल देंगे। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष व पर्यवेक्षक बीके कुशवाहा ने कहा कि सरकार इस बार मांग जरूर पूरा करेगी। जगबली ¨सह, अवधेश प्रताप ¨सह, मोती लाल ¨सह ने कहा कि 24 घंटे सभी कर्मचारी संगठन के साथ एकजुटता दिखाकर लड़ाई लड़ते रहेंगे। धरने के बाद जुलूस की शक्ल में कर्मचारी पटेल तिराहे से होकर कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए। इस दौरान डीएम, पुलिस सबके साथ होने का हवाला देकर कर्मचारी जोशीले नजर आए। कर्मियों का गुस्सा देखकर पुलिस व पीएसी बल मुस्तैद रहा। कलेक्ट्रेट में डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान आलोक गर्ग, आराधना ¨सह, अशोक त्रिपाठी, लवलेश ¨सह, हरिशंकर तिवारी, राम भद्र त्रिपाठी, मनीष शुक्ला, वंदना यादव, शकुंतला स्वामी, शहनाज बानो, केके मिश्रा, सुरेंद्र नाथ ¨सह, जय प्रकाश, महेंद्र ¨सह, लालजी, कृष्ण पाल ¨सह, मंसूर हसन, राजेंद्र ¨सह ¨सह, अरुण श्रीवास्तव समेत अन्य रहे।

chat bot
आपका साथी