चित्रकूट के 130779 घरों में दस्तक, 47 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता चित्रकूट कोरोना संक्रमण के लिए पंचायत चुनाव को बड़ा कारण माना जा रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:20 PM (IST)
चित्रकूट के 130779 घरों में दस्तक, 47 मिले संक्रमित
चित्रकूट के 130779 घरों में दस्तक, 47 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : कोरोना संक्रमण के लिए पंचायत चुनाव को बड़ा कारण माना जा रहा था लेकिन घर-घर चले अभियान में यह गलत साबित हुआ है। जिले में 670 टीमों ने एक सप्ताह के विशेष अभियान में 130779 घरों में दस्तक दी है। जिसमें सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार के लक्षण वाले कुल 3846 मरीज मिले है जिसमें 47 में कोरोना संक्रमण पाए गए हैं।

प्रदेश सरकार ने बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे का विशेष अभियान चलाया था। पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद पांच से 11 मई तक चले विशेष अभियान में बीमार व्यक्तियों को चिह्नित करने और दवा बांटना था। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि पांच मई को चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी से लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने अभियान की टीमों को रवाना किया था। इस अभियान में 670 टीमें लगाई गई थी जिसमें 58 नोडल अधिकारी बनाए गए थे। सात दिन में टीमों ने 130779 घरों में दस्तक दी है। जिसमें 3846 बीमार लोगों को चिह्नित किया गया था। उसमें कोरोना के लक्षण वाले 1124 लोगों का एंटीजेन से परीक्षण किया गया। जिसमें 47 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। घर-घर सर्वे का चित्रकूट इनपुट - सर्वे में लगी टीमें - 670

- खंगाले गए घर - 130779

- कुल मरीज मिले - 3846

- कोरोना संक्रमित मिले - 47

- बुखार, खांसी व अन्य बीमारी के मरीज - 2601

- अन्य बीमारी के मरीज - 1640

- कराई गईं एंटीजन जांचें - 1124

- अभियान की तिथि - 05 से 11

- दाव किट का वितरण - 2488

chat bot
आपका साथी