सामुदायिक शौचालयों में भरा कबाड़, खुले में शौच मजबूरी

जागरण संवाददाता चित्रकूट स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले से शौच मुक्त करने के लिए कर्वी क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:09 AM (IST)
सामुदायिक शौचालयों में भरा कबाड़, खुले में शौच मजबूरी
सामुदायिक शौचालयों में भरा कबाड़, खुले में शौच मजबूरी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले से शौच मुक्त करने के लिए कर्वी की मलिन बस्तियों में निर्मित सामुदायिक शौचालय अनदेखी के कारण शोपीस बन चुके हैं। नियमित सफाई नहीं होने, देखरेख की कमी के कारण कई में कबाड़ भरा है तो कुछ में ताला लटका रहता है। जागरूकता नहीं होने से लोग खुले में शौच को मजबूर हैं। इससे सरकार की मंशा को पलीता लग रहा है। जिम्मेदारों की गाड़ियां शौचालयों के आसपास से फर्राटा भरती हैं लेकिन कभी निगाह फेरे हुए हैं। इसकी सजा जनता को भुगतनी पड़ रही है। बनाने के बाद भूल गई पालिका

नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम कर्वी ने क्षेत्र में आठ सामुदायिक शौचालयों का निर्माण साल भर पहले कराया था। पांच से दस सीटर शौचालय में प्रत्येक सीट की लागत 74,800 रुपये आई थी। खूबसूरत टायल्स, पानी की व्यवस्था, यूरिन पॉट के साथ बने शौचालयों का सामान चोरी होने लगा है। ज्यादातर में नलों की टोटी चोरी हो गई हैं। कुछ के दरवाजे उखाड़कर लोग ले गए। भैंरो पागा में शौचालयों के आसपास लोगों ने निर्माण सामग्री डंप कर दी है। पानी की टंकियों का कुछ पता नहीं है। अधूरों में करीब एक साल से काम ठप

आठ शौचालय में पोद्दार इंटर कालेज सीतापुर व बूड़े हनुमान जी मंदिर मंदाकिनी तट पर बने सामुदायिक शौचालय में करीब एक साल से काम ठप है। यह दोनों शौचालय तीर्थ क्षेत्र में होने के बाद भी अधूरे हैं। बूड़े हनुमान जी के आसपास मलिन बस्ती के कारण गंदगी का अंबार लगा रहता है। 43 लाख से ज्यादा हुए खर्च

सामुदायिक शौचालय के लिए सरकार ने सीट के हिसाब से धनराशि का इंतजाम किया था। 74,800 रुपये प्रति सीट के आधार पर आठ सामुदायिक शौचालयों में 58 सीटों का इंतजाम करने में तकरीबन 43 लाख 38 हजार 400 रुपये का बजट खर्च हुआ है। यूरिनल भी गंदगी से पटे

नगर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए शौचालयों के साथ 15 स्थानों पर यूरिनल भी नगर पालिका ने निर्मित कराए हैं। यह सभी भी सामुदायिक शौचालयों की तरह बदहाली का शिकार हैं। सफाई नहीं होने से लोग इनमें घुसने से कतराते हैं। सामुदायिक शौचालयों पर एक नजर

स्थान मौजूदा स्थिति

जीजीआइसी कर्वी ताला बंद

सुंदर घाट संचालित

जनसेवा इंटर कालेज कर्वी संचालित

भैरों पागा कर्वी कबाड़ भरा

पोद्दार इंटर कालेज सीतापुर अधूरा

बूड़े हनुमान जी अधूरा

निर्मोही अखाड़ा ताला बंद इनका कहना है

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से वार्ता कर शौचालयों व यूरिनल की व्यवस्था में सुधार कराया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

-शेषमणि पांडेय, जिलाधिकारी चित्रकूट

chat bot
आपका साथी