सड़क पर काल बन दौड़ रहे सैकड़ों डंपर व ट्रक

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले में हाईवे से लेकर अंदरूनी सड़कों तक डंपर काल बनकर 24

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 05:01 PM (IST)
सड़क पर काल बन दौड़ रहे सैकड़ों डंपर व ट्रक
सड़क पर काल बन दौड़ रहे सैकड़ों डंपर व ट्रक

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले में हाईवे से लेकर अंदरूनी सड़कों तक डंपर काल बनकर 24 घंटे दौड़ रहे हैं। नो एंट्री में भी यह बेरोकटोक घुसते हैं। इससे आए दिन हादसे होने से लोग बेहाल हैं। गिट्टी, मौरंग व बालू लादकर निकलने वाले ट्रकों-डंपरों की वजह से झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्वी मुख्यालय, राजापुर, मऊ में पैदल गुजरना मुश्किल है। इसी तरह चित्रकूट में बेड़ी-पुलिया से रामघाट के लोग भी समस्या से दो-चार हो रहे हैं।

चित्रकूट में रामघाट, कामदगिरि जाने के लिए कर्वी मुख्यालय होकर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु टेंपो-टैक्सी, ई-रिक्शा से होकर जाते हैं। इनको बेलगाम डंपर-ट्रक की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। कर्वी मुख्यालय की सड़कों पर बस अड्डा, ट्रैफिक चौराहा, मंदाकिनी पुल, पहाड़ी-राजापुर ओवरब्रिज के आसपास ज्यादा समस्या रहती है। तकरीबन रोड हादसे होते हैं। कई बार जान भी जा चुकी हैं। इसी तरह मऊ कस्बे के आसपास भी बालू लदे डंपर गुजरने से दिक्कतें रहती हैं। राजापुर इलाके में गोस्वामी तुलसीदास जन्मस्थली जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इनकी मनमर्जी का शिकार होना पड़ता है। सतना से आने वाले ट्रक बड़ी मुसीबत

मध्यप्रदेश के सतना से प्रयागराज जाने वाले सैकड़ों ट्रक प्रतिदिन चित्रकूट, कर्वी, मऊ के लिए बड़ी मुसीबत बनते हैं। गिट्टी, ढोका बालू लादकर आने वाले इन ट्रकों के गुजरने का सिलसिला शाम से लेकर सुबह तक बदस्तूर रहता है। इनकी बे-रोकटोक रफ्तार से कस्बा क्षेत्र में भीड़ वाली बाजारों में हालत खराब रहती है। इनका कहना है

सुबह छह से नौ व शाम छह से नौ बजे तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री रहती है। ज्यादा समस्या है तो दोबारा इसकी मानीट¨रग कराकर समय बदला जाएगा। नो एंट्री में ट्रकों के अंदर घुसने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-मनोज कुमार झा, एसपी चित्रकूट।

chat bot
आपका साथी