गोशाला में चौकीदार व रोजगार सेवक लगवाकर कराएं काम

-????? ?? ??????? ????? ???????? ? ?????? ?? ???? ?????? ?? ????? ????? ????????? ???????? ?????????? ?????? ?????? ?? ??????? ?? ??????? ?????? ????????? ? ????? ???? ?? ??? ???????? ?? ????? ????? ????? ???? ??? ????? ?????? ????????? ????? ???? ? ???? ???? ???? ?? ??? ?? ???????? ??????

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:53 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:02 AM (IST)
गोशाला में चौकीदार व रोजगार  सेवक लगवाकर कराएं काम
गोशाला में चौकीदार व रोजगार सेवक लगवाकर कराएं काम

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने मंगलवार को अस्थायी गोशाला शिवरामपुर व कर्वी माफी का औचक निरीक्षण कर हकीकत देखी। कर्वी माफी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बद्री पटेल व सचिव अनिल सिंह से कहा कि समतलीकरण कराएं। चौकीदार और रोजगार सेवक लगाकर काम कराएं। मार्ग ठीक ढंग से बनाएं ताकि चारा-पानी पहुंचाने में दिक्कत नहीं हो।

सचिव ने डीएम को बताया कि 100 गोवंश रखने की व्यवस्था है। मिट्टी का भराव कराने संग सफाई कर्मी, चौकीदार व रोजगार सेवकों को लगाकर बेहतरी से काम हो रहा है। शिवरामपुर में संचालित अस्थायी गोशाला के निरीक्षण में टीनशेड का निर्माण नहीं मिलने पर बीडीओ कर्वी सुनील सिंह को फौरन इंतजाम करने की हिदायत दी। कहा कि टीनशेड का निर्माण प्रधान नहीं कराएं तो कार्यवाही कर अधिकार सीज करें। त्रिस्तरीय कमेटी गठित कर काम कराएं। जब तक सचिव अवकाश पर हैं तब तक रोजगार सेवक मनरेगा से काम कराएं। कोई भी गोवंश भूख प्यास और ठंड से मरना नहीं चाहिए। सीवीओ केपी यादव को निर्देश दिए कि कोई भी पशु बीमार नहीं होना चाहिए।

आधुनिक गोशाला का बंद कराया काम

चित्रकूट : गोपाल जी परमार्थ सेवा संस्थान कर्वी के मंत्री अधिवक्ता मुकेश कुमार चतुर्वेदी ने डीएम शेषमणि पांडेय और एसडीएम सदर कर्वी अश्विनी कुमार पांडेय को दिए पत्र में बताया कि शिवरामपुर में लैना बाबा मंदिर के पास आधुनिक गोशाला निर्माण के दौरान राजस्व कर्मियों ने काम बंद करा दिया है। इससे क्षेत्र में आवारा पशु किसानों की फसल चौपट कर रहे हैं। बताया कि डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी