30 लीटर शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : पुलिस टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार कर 30 लीटर शराब बरामद क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Nov 2017 03:02 AM (IST) Updated:Mon, 06 Nov 2017 03:02 AM (IST)
30 लीटर शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार
30 लीटर शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : पुलिस टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार कर 30 लीटर शराब बरामद की है।

इन दिनों जिले में शराब निर्माण तथा बिक्री की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राजापुर थाने के दारोगा दिनेश चंद्र तिवारी ने बताया कि रविवार को लूप लाइन चौराहा से कमासिन रोड़ के पास से अतर सोनकर पुत्र गो¨वद सोनकर को 10 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है। इसके अलावा बरगढ़ थाने के दारोगा जनार्दन ¨सह ने बताया कि सेमरा अरवारी मोड़ से बसिला निवासी विजय कुमार पुत्र रामकृपाल को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार बरगढ़ थाने के ही दारोगा धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने अरवारी मोड़ से ग्राम बोझ फार्म निवासी मुन्ना लाल पुत्र पृथ्वीपाल को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इसी क्रम में रैपुरा थाने के दारोगा अर¨वद कुमार ने बोड़ी पोखरी चौराहा से मानिकपुर जाने वाली सड़क से बसिला निवासी राम जियावन पुत्र दुर्गा प्रसाद को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। इसके अलावा अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मऊ थाना अंतर्गत परदवां गांव के यमुना घाट पर दारोगा गजवे आलम ने अपनी टीम के साथ छापा मारा। यहां कौशांबी जिले के सरांय अकिल थाने के मलहीपुर निवासी धर्मपाल निषाद पुत्र बोड़ीलाल व मऊ थाना अंतर्गत घुरेटा निवासी दीपू केवट पुत्र सुखई को यमुना नदी से बालू चोरी कर अवैध खनन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी