पंचायत भवन पर कब्जे में पूर्व प्रधान को भी जेल

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : सेमरिया जगन्नाथवासी में सरकारी धन से खुद की जमीन पर पंचायत भवन ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 06:21 PM (IST)
पंचायत भवन पर कब्जे में पूर्व प्रधान को भी जेल
पंचायत भवन पर कब्जे में पूर्व प्रधान को भी जेल

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : सेमरिया जगन्नाथवासी में सरकारी धन से खुद की जमीन पर पंचायत भवन बनाकर अवैध कब्जा करने वाली पूर्व प्रधान को भी शनिवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। इस मामले में उनके पुत्र ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण किया था। गौरतलब है कि विकास खंड चित्रकूटधाम कर्वी के सेमरिया जगन्नाथवासी में वर्ष 1999-2000 में तत्कालीन ग्राम प्रधान राजा बेटी ने पंचायत भवन का निर्माण कराया था। उसे अपनी जमीन पर निर्मित करा लिया। कई बार लगातार प्रधान उनके परिवार से बनने के कारण किसी को पता नहीं चला। पिछले पंचायत चुनाव में राजा बेटी के पुत्र व तत्कालीन प्रधान अंगद त्रिपाठी को हराकर दिव्या त्रिपाठी ग्राम प्रधान बन गईं। जब दिव्या प्रधान बनीं तो उन्होंने पंचायत भवन की चाबी निवर्तमान प्रधान अंगद त्रिपाठी से मांगी। इस पर उन्होंने इन्कार कर दिया। साथ में पंचायत भवन पर कब्जा भी जमाए रहे। इसकी शिकायत डीएम से होने पर जांच में दोषी में मिलने पर उप जिलाधिकारी सदर के आदेश पर पूर्व प्रधान राजा बेटी व उनके पुत्र निवर्तमान प्रधान अंगद त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। शासकीय अधिवक्ता फौजदारी जाकिर अली ने बताया कि पूर्व प्रधान राजा बेटी ने जिला जज के यहां अंतरिम जमानत के लिए अर्जी डाली थी लेकिन उसे खारिज कर उनको भी जेल भेज दिया गया। तकरीबन डेढ़ लाख रुपये गबन का मामला है।

chat bot
आपका साथी