वाल्मीकि आश्रम में पर्यटन विकास कराएगा वन विभाग

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : महर्षि वाल्मीकि आश्रम लालापुर चित्रकूट के विकास की नींव अब जल्द र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 10:44 PM (IST)
वाल्मीकि आश्रम में पर्यटन  विकास कराएगा वन विभाग
वाल्मीकि आश्रम में पर्यटन विकास कराएगा वन विभाग

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : महर्षि वाल्मीकि आश्रम लालापुर चित्रकूट के विकास की नींव अब जल्द रखी जाएगी। यहां पर पर्यटन विकास कराने के लिए करीब 1.70 करोड़ रुपये की कार्य योजना वन विभाग ने तैयार कर ली है। वन विभाग के काम कराने से अनापत्ति लेने, काम के दौरान रोड़ा बनने वाले पेड़ हटाने में ज्यादा समस्याएं नहीं होंगी। दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को उठाया था। इसमें सरकार की तरफ से रामायण सर्किट के तहत प्रस्ताव बनने व पास होने की बात सामने आई थी। गौरतलब है कि वाल्मीकि आश्रम के कायाकल्प के लिए पहले दो बार कार्य योजना तैयार की जा चुकी है लेकिन बजट और अन्य कमियों के कारण काम नहीं हो सका। अब आश्रम व अशावर माता मंदिर के आसपास विकास की जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है। लोक निर्माण विभाग कर रहा मूल्यांकन

वन विभाग की तरफ से बनाई गई कार्य योजना का मूल्यांकन लोक निर्माण विभाग कर रहा है। वहां से इस्टीमेट को अंतिम रूप देने के बाद शासन से धनराशि की मांग की जाएगी। इसमें करीब 15 दिन का समय लगने की संभावना है। इसके बाद काम जमीनी स्तर पर शुरू होगा। यह काम कराए जाएंगे

-एक किलोमीटर तक सीढि़यां और रे¨लग निर्माण।

-यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए टीनशेड का काम।

-आश्रम और मंदिर में बैठने के लिए बेंच-कुर्सी।

-असावर मंदिर में चबूतरा और बेंच का निर्माण।

-पेयजल व्यवस्था को सु²ढ़ करने पर फोकस।

-हाईवे किनारे पार्किंग के लिए इंटरला¨कग कार्य।

-सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी योजना में शामिल। सेवा संस्थान ने सौंपा ज्ञापन

श्रीमहर्षि वाल्मीकि आश्रम एवं माता अशावर विकास सेवा संस्थान लालापुर चित्रकूट के अध्यक्ष चंद्र दत्त पांडेय व प्रबंधक महंत भरतदास जी महाराज ने सोमवार को डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। कहा कि काम में तेजी लाई जाए ताकि श्रद्धालुओं व यात्रियों के लिए इंतजाम बेहतर हो सकें। इनका कहना है

वन विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। उसमें कुछ कमियों के कारण परीक्षण पीडब्ल्यूडी के माध्यम से कराया जा रहा है। इसके बाद काम शुरू होगा। -शक्ति ¨सह, पर्यटक अधिकारी चित्रकूट।

वाल्मीकि आश्रम के लिए करीब 1.70 करोड़ रुपये की कार्य योजना बनी है। धनराशि शासन से मिलने पर काम होगा। इससे काफी बदलाव आएंगे। -कैलाश प्रकाश, प्रभागीय वन अधिकारी चित्रकूट।

chat bot
आपका साथी