चित्रकूट में डंपर-टेंपो की भीषण टक्कर, सात छात्राओं समेत नौ की मौत

चित्रकूट में झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें दस लोगों की मौत हो गई। मृतकों में आठ छात्राएं हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 01:36 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 09:53 PM (IST)
चित्रकूट में डंपर-टेंपो की भीषण टक्कर, सात छात्राओं समेत नौ की मौत
चित्रकूट में डंपर-टेंपो की भीषण टक्कर, सात छात्राओं समेत नौ की मौत

चित्रकूट (जेएनएन)। झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार दोपहर तेज रफ्तार डंपर व टेंपो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसे में मृत इंटरमीडिएट पास कर चुकीं सात छात्राएं, टेंपो चालक व एक अज्ञात है। इनमें दो-दो छात्राएं आपस में सगी बहनें थीं। घटना बरगढ़ थानाक्षेत्र की सुचेता कालोनी के पास हुई। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले पुलिस के पांच शव उठाने से नाराजगी फैल गई। तीन शव हाईवे पर रखकर ग्रामीण पांच घंटे जाम लगाए रहे। ग्र्रामीणों ने पथराव कर पुलिस जीप, डंपर में तोडफ़ोड़ की और आगजनी का भी प्रयास किया। सांसद-विधायक व एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली तब जाम खुल सका।


सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे इलाहाबाद की तरफ जा रहे टेंपो व मऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की भीषण टक्कर हो गई। इसमें टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर रूप से घायल एक छात्रा को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां नाजुक स्थिति देखकर इलाहाबाद भेज दिया गया। घटनास्थल पर दूर-दूर बिखरे टेंपो के अवशेष, अलग-अलग सिर व धड़ के रूप में पड़े शवों के हालात हादसे की भयावहता बयां करने के लिए काफी थे। सूचना मिलने पर आसपास गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए।

इस बीच पुलिस ने मौके से पांच शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिए। परिजन के पहुंचने पर शव न मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। हाईवे जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच पहुंचे सीओ, एसडीएम ने सभी को समझाने की कोशिश की पर लोग तैयार नहीं हुए। नाराज भीड़ शव वापस लाने की मांग पर अड़ गई। थोड़ी देर में पथराव कर डंपर व पुलिस जीप में तोडफ़ोड़ कर आगजनी का प्रयास किया पर पुलिस ने लाठियां पटक कर उपद्रवियों को खदेड़ कर मामला संभाला।


सूचना पाकर बांदा-चित्रकूट के सांसद भैरोप्रसाद मिश्र, विधायक आरके पटेल, एसपी मनोज कुमार झा, समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। एसपी ने आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझा मुआवजे का आश्वासन देकर शांत कराया। एसपी ने बताया कि छात्राएं कालेज से इंटरमीडिएट के अंकपत्र व टीसी लेकर वापस गांव लौट रही थीं। 

दो-दो लाख की आर्थिक मदद
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में मरने वालों के घरवालों को दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारीजन के प्रति संवेदना जताई है।

 

इस बीच पुलिस ने मौके से पांच शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिए। परिजन के पहुंचने पर शव न मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। हाईवे जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच पहुंचे सीओ, एसडीएम ने सभी को समझाने की कोशिश की पर लोग तैयार नहीं हुए। नाराज भीड़ शव वापस लाने की मांग पर अड़ गई। थोड़ी देर में पथराव कर डंपर व पुलिस जीप में तोडफ़ोड़ कर आगजनी का प्रयास किया पर पुलिस ने लाठियां पटक कर उपद्रवियों को खदेड़ कर मामला संभाला। 
सूचना पाकर बांदा-चित्रकूट के सांसद भैरोप्रसाद मिश्र, विधायक आरके पटेल, एसपी मनोज कुमार झा, समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। एसपी ने आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझा मुआवजे का आश्वासन देकर शांत कराया। एसपी ने बताया कि छात्राएं कालेज से इंटरमीडिएट के अंकपत्र व टीसी लेकर वापस गांव लौट रही थीं। 

 

मृतकों की सूची
1-प्रमिला (17) पुत्री भइया लाल वर्मा, निवासी ओबरी थाना बरगढ़, चित्रकूट। 
2-रंगीला (14) पुत्री भइया लाल वर्मा, निवासी ओबरी थाना बरगढ़, चित्रकूट। 
3-साधना (13) पुत्री दिनेश वर्मा निवासी ओबरी, बरगढ़, चित्रकूट।
4-छाया (12) पुत्री छेदी लाल मौर्य निवासी कंधरा, बरगढ़, चित्रकूट। 
5-कविता (18) पुत्री नत्थू प्रसाद प्रजापति, निवासी महावीर का डेरा, ओबरी।
6-सोनम(18) पुत्री चंद्रबली प्रजापति, निवासी महावीर का डेरा, ओबरी।
7-सविता (18) पुत्री तेज बली प्रजापति, निवासी महावीर का डेरा ओबरी।
8-आशीष उर्फ दर्शन मिश्रा (35) पुत्र चंद्र भूषण मिश्रा (टेंपो चालक) निवासी मुर्का, बरगढ़। 
9-टेंपो पर सवार एक अन्य युवक, जिसकी शिनाख्त नहीं हुई। 

(एक छात्रा घायल)
1- आंचल (16) पुत्री छेदी लाल मौर्य निवासी कंधरा, बरगढ़, चित्रकूट।

chat bot
आपका साथी