ड्यूटी खत्म हुई तो मालगाड़ी खड़ी कर चला गया चालक

मानिकपुर (चित्रकूट) : ड्यूटी खत्म होने पर चालक और गार्ड मानिकपुर जंक्शन में मालगाड़ी खड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 10:15 PM (IST)
ड्यूटी खत्म हुई तो मालगाड़ी खड़ी कर चला गया चालक
ड्यूटी खत्म हुई तो मालगाड़ी खड़ी कर चला गया चालक

मानिकपुर (चित्रकूट) : ड्यूटी खत्म होने पर चालक और गार्ड मानिकपुर जंक्शन में मालगाड़ी खड़ी कर चले गए। करीब 18 घंटा मालगाड़ी मेन लाइन में खड़ी रही जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रेलवे की लापरवाही शनिवार को मानिकपुर जंक्शन में देखने को मिली। जब ड्यूटी खत्म होने पर चालक और गार्ड मालगाड़ी को मेन लाइन में खड़ी कर चले गए। कंट्रोल ने दूसरे चालक और गार्ड नहीं भेजे जिससे यह मालगाड़ी मेन लाइन में करीब 18 घंटे खड़ी रही। मेन लाइन में मालगाड़ी खड़ी होने के कारण सभी जंक्शन से गुजरने वाली अप डाउन सवारी और मालगाड़ी को 2, 3 और 4 प्लेटफार्म से गुजरा गया। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनको अपना समान लेकर पैदल पुल से ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म दो, तीन और चार में पहुंचना पड़ा। भीषण गर्मी मे ट्रेन यात्री काफी परेशान रहें लेकिन विभाग ने कोई सुध नहीं ली। बताते हैं कि शनिवार की रात्रि को इदारतगंज से सतना के लिए मालगाड़ी खाना हुई। मालगाड़ी के चालक और गार्ड ने कई बार रेलवे कंट्रोलर को जानकारी दी कि उनकी ड्यूटी समाप्त हो गई है फिर भी ट्रेन को मेन लाइन से कंट्रोलर ने जाने का आदेश दिया। ड्यूटी पूरी होने पर चालक और गार्ड मालगाड़ी को मेनलाइन प्लेटफार्म एक में खड़ी कर चले गए। रविवार को शाम दूसरे ड्राइवर व गार्ड मालगाड़ी लेकर रवाना हुए। स्टेशन मास्टर कल्लू राम ने बताया 18 घन्टे बाद मालगाड़ी रवाना हुई। जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी