वांछित पांच हजार का इनामी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मारकुंडी थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के वांछित पांच हजार रुपये क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 06:03 PM (IST)
वांछित पांच हजार का इनामी गिरफ्तार
वांछित पांच हजार का इनामी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मारकुंडी थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के वांछित पांच हजार रुपये के इनामी को मंगलवार को दबोच लिया। पुलिस उसकी तलाश में एक साल से जुटी थी।

मारकुंडी प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र तिवारी ने बताया कि एसपी मनोज कुमार झा के निर्देश पर वांछित अभियुक्तों की तलाश में अभियान में कार्रवाई की गई। उप निरीक्षक अमित कुमार, रोहित तिवारी, सिपाही जागेश्वर, पंकज, राजेश व उमा कांत के साथ सटीक सूचना पर मंगलवार को मध्यप्रदेश के करहुआं धारकुंडी तिराहे पर छापेमारी की। यहां से पोक्सो एक्ट में वांछित पांच हजार रुपये के इनामी रंगलाल पुत्र अयोध्या निवासी ग्राम टागी थाना मझगवां, जिला सतना को गिरफ्तार किया गया। 30 लीटर अवैध शराब संग महिला बंदी

चित्रकूट : मानिकपुर थाना प्रभारी केपी दुबे ने बताया कि पुलिस टीम समेत छापेमारी कर मोहल्ला सुभाष नगर से 30 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ मीरा सोनकर पत्नी गोपाल निवासी सुभाष नगर कस्बा व थाना मानिकपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ अवैध शराब बिक्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। गैंगस्टर का वांछित दबोचा

चित्रकूट : एसपी मनोज कुमार झा के निर्देश पर चलाए गए अभियान में पहाड़ी थाना प्रभारी उदय वीर ¨सह ने उप निरीक्षक राज कपूर के साथ छापेमारी कर गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त अखिलेश गर्ग पुत्र राम संवारे निवासी इटौरा थाना पहाड़ी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके खिलाफ वर्ष 2012 में गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी। काफी समय से फरार चल रहा था।

chat bot
आपका साथी