चूने संग हथेली पर रगड़ कर डीएपी खाद पहचानें

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले में डीएपी खाद की पहचान के लिए कृषि विभाग ने किसानों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 11:03 PM (IST)
चूने संग हथेली पर रगड़ कर डीएपी खाद पहचानें
चूने संग हथेली पर रगड़ कर डीएपी खाद पहचानें

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले में डीएपी खाद की पहचान के लिए कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है। इसके मुताबिक चूने के साथ हथेली पर रगड़ने से असली खाद में अमोनिया गैस जैसी गंध आएगी। नकली में यह स्थिति नहीं बनेगी। साथ में निजी या सरकारी दुकान पर बढ़ी दर में खाद देने की शिकायत करने की बात कही गई है।

जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने असली और नकली खाद की पहचान का आसान तरीका बताया है। उन्होंने कहा कि किसान इसकी जांच बड़ी आसानी से कर सकते हैं। डीएपी के कुछ दाने हथेली पर रखने के बाद चूने के साथ रगड़ने पर अमोनिया गैस की असहनीय गंध आती है। इसके साथ हल्के गर्म तवा पर रखने पर डीएपी के दाने लुगदी बन जाते हैं। कहा कि वैसे, जिले में कहीं पर भी नकली खाद की बिक्री नहीं हो रही है। फिर भी थोड़ी सतर्कता से किसान नकली खाद बेचने वालों के जाल में फंसने से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि निजी और सरकारी सभी दुकानों में खाद के मूल्य बराबर हैं। किसान कहीं से भी पीओएस मशीन के माध्यम से खरीद कर सकते हैं। खाद खरीदते समय मशीन से निकली पर्ची (रसीद) जरूर लें। उस पर निर्धारित मूल्य के हिसाब से भुगतान करें। खाद की गुणवत्ता या अधिक मूल्य लेने की आशंका पर उनको मोबाइल नंबर 9889104046 पर जानकारी दें। फौरन संबंधित विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी