टेलीफोन केबल कटी, कलेक्ट्रेट समेत कई कार्यालयों की संचार सेवा ध्वस्त

जागरण संवाददाता चित्रकूट नगर के एलआइसी चौराहा पर सड़क खोदाई के दौरान बीएसएनएल की स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:00 AM (IST)
टेलीफोन केबल कटी, कलेक्ट्रेट समेत कई कार्यालयों की संचार सेवा ध्वस्त
टेलीफोन केबल कटी, कलेक्ट्रेट समेत कई कार्यालयों की संचार सेवा ध्वस्त

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : नगर के एलआइसी चौराहा पर सड़क खोदाई के दौरान बीएसएनएल की संचार केबल क्षतिग्रस्त हो गई। केबल कटने से कलेक्ट्रेट, विकास भवन व पुलिस ऑफिस समेत कई विभागों की बेसिक टेलीफोन व इंटरनेट सेवाएं ठप हो गई है। टेलीफोन विभाग के इंजीनियरों की टीम सेवा बहाल करने के में जुटी रही। हालांकि इसमें 48 घंटा का समय लगने का अनुमान है।

एलआइसी चौराहा से ट्रैफिक चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे फुटपाथ खोदाई करते समय जेसीबी की चपेट में आने से टेलीफोन केबल क्षतिग्रस्त होने से कलेक्ट्रेट, विकास भवन, एसपी ऑफिस, जिला पंचायत, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, एलआईसी कार्यालय के दर्जनों टेलीफोन डब्बा हो गए है। दूरसंचार विभाग कर्वी के एसडीओ विवेक अग्रवाल ने बताया नगर पालिका के द्वारा फुटपाथ खोदाई के दौरान केबल कटने से कई प्रशासनिक कार्यालयों समेत घरों की टेलीफोन सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं। सेवा बहाल करने के लिए इंजीनियरों की टीम लगी हुई है। सेवा बहाल होने में दो दिन लग सकते हैं। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ठेकेदार पर बिना नोटिस दिए सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर पुलिस में शिकायत कर सकते हैं। वहीं नगरपालिका के इओ नरेंद्र मोहन मिश्र ने बताया कि बीएसएनएल ने लगभग पंद्रह वर्ष पहले बिना मानक के ही केबलों को सड़क के बगल में डाली थी। गर वह पुलिस में शिकायत करेंगे तो उनका जवाब दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी