एक कमरे में इंटर कालेज का संचालन, शिकायत

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : विकास खंड चित्रकूटधाम कर्वी के पहरा गांव में एक कमरे में इं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 05:58 PM (IST)
एक कमरे में इंटर कालेज का संचालन, शिकायत
एक कमरे में इंटर कालेज का संचालन, शिकायत

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : विकास खंड चित्रकूटधाम कर्वी के पहरा गांव में एक कमरे में इंटर कालेज संचालन की शिकायत डीएम से की गई है। उन्होंने जांच करा कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अधिवक्ता कमलेश प्रसाद ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत पहरा के बरुई पुरवा मजरा में कक्षा एक से 12 तक का इंटर कालेज महज एक कमरे में संचालित है। बच्चों की कक्षाएं गर्मी, सर्दी और बरसात में खुले आसमान के नीचे लगती हैं। आरोप है कि विद्यालय को बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग से भी कोई मान्यता नहीं है। विद्यालय का नाम भी कहीं पर नहीं लिखा गया है। विद्यालय की जांच कराने की मांग की है। उधर, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई विद्यालय नहीं है। अब जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी