गांव के अंतिम व्यक्ति के विकास की चिंता करते हैं मुख्यमंत्री

जागरण संवाददाता चित्रकूट जनपद प्रभारी व नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:00 PM (IST)
गांव के अंतिम व्यक्ति के विकास की चिंता करते हैं मुख्यमंत्री
गांव के अंतिम व्यक्ति के विकास की चिंता करते हैं मुख्यमंत्री

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जनपद प्रभारी व नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने मंगलवार को जिले की कानून व्यवस्था, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, नीति आयोग, जिला योजना समिति आदि विभिन्न बिदुओं की की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि देश की बागडोर परम तपस्वी नरेंद्र मोदी के हाथ में है जो देश के करोड़ों लोगों की चिता करते हैं। वही प्रदेश की भी सौभाग्य की बात है कि कर्म योगी के रूप में अंतिम गांव के व्यक्ति के प्रति समर्पित रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ प्रदेश की बागडोर है। जो निरंतर विकास को लेकर चितित रहते हैं।

राजापुर तहसील सभागार में बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि इसके पूर्व लोगों ने सरकारों को देखा है। इस सरकार में भी कार्य कर रहे हैं यह सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्रीने जनपद के प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि जो सरकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं वह सुदूर क्षेत्र के अंतिम पायदान के खड़े व्यक्ति को मिले यह हम आप लोगों को सुनिश्चित करना है जिन विभागों को जो समस्या हो वह बताएं उसका समाधान कराया जाएगा। महिला उत्पीड़न के मामलों को तुरंत करें निस्तारित

प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से कहा कि पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण कराकर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। महिला उत्पीड़न के मामले को तत्काल निस्तारण कराए। जो दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। कर करेत्तर की समीक्षा में कहा कि कम वसूली वाले विभाग अभियान चलाकर कार्यवाही करें। पारदर्शी तरीके से दी चार लाख नौकरी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चार लाख लोगों को नौकरी पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर दिया है किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुई है। अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को जिन्हें रोजगार नहीं मिला है वह सरकार की योजना में 20 लाख रुपए का ऋण लेकर रोजगार से जुड़े। यह रहे मौजूद

लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, सीडीओ अमित आसेरी, सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, पीडी ऋषि मुनि उपाध्याय रहे।

chat bot
आपका साथी