वाहन से लकड़बग्घा घायल, इलाज को भेजा गया कानपुर

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : पहाड़ी थाना अंतर्गत ओरा गांव में एक लकड़बग्घा (हाइवा) घायल ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 10:16 PM (IST)
वाहन से लकड़बग्घा घायल, इलाज को भेजा गया कानपुर
वाहन से लकड़बग्घा घायल, इलाज को भेजा गया कानपुर

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : पहाड़ी थाना अंतर्गत ओरा गांव में एक लकड़बग्घा (हाइवा) घायल हो गया। वह जंगल से भटक कर गांव की ओर आ गया था। प्राथमिक उपचार के बाद घायल लकड़बग्घे को इलाज के लिए कानपुर चिड़ियाघर भेजा गया है।

ओरा गांव के बाहर सड़क पर घायल एक लकड़बग्घे के घायल होने की सूचना शनिवार को जिलाधिकारी विशाख को मिली। उन्होंने तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। उप प्रभागीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल के नेतृत्व में हरीशंकर ¨सह, राज नारायण और अर्जुन आदि वन कर्मियों की टीम ओरा गांव पहुंची। वन कर्मियों व पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह लकड़बग्घा को काबू में किया और बांध कर वाहन से पहाड़ी थाने लाए। यहां पर डा. संजय ¨सह को बुलाकर घायल लकड़बग्घा का प्राथमिक इलाज कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत देखने के बाद कानपुर चिडि़याघर के लिए रेफर कर दिया। एसडीओ वन संजय अग्रवाल ने बताया कि घायल लकड़बग्घा करीब 7-8 साल का पूरा वयस्क था। शनिवार की सुबह करीब छह बजे वह किसी वाहन की चपेट में आने से उसको गंभीर चोट आई थी।

chat bot
आपका साथी