दो ट्रकों की टक्कर में भाई की मौत, बहन समेत दो जख्मी

-???? ?????????? ?? ??? ????? ????????? ???? ??? ???? ????? ?????? ??????? (????????) ??????? ?????????? ????? ??? ?? ????????? ???? ???? ?? ?????? ?? ????? ??? ??? ?? ??? ?? ??? ??? ? ???? ???? ?? ????? ???? ??? ?? ????????? ???? ???? ??? ???

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:08 AM (IST)
दो ट्रकों की टक्कर में भाई की मौत, बहन समेत दो जख्मी
दो ट्रकों की टक्कर में भाई की मौत, बहन समेत दो जख्मी

संवाद सहयोगी, राजापुर (चित्रकूट) : राजापुर थानांतर्गत कस्बा रोड पर रम्पुरिया गांव मोड़ पर ट्रकों की टक्कर में भाई की मौत हो गई। बहन व ट्रक चालक को चोटें आईं। बहन को प्रयागराज रेफर किया गया है।

राजापुर थानाक्षेत्र के चिल्ली राकस ग्राम पंचायत के केवटनपुरवा निवासी 45 वर्षीय लल्लू राम मध्यप्रदेश के कटनी में इंदिरा नगर में रहकर ट्रक चलाता है। गुरुवार सुबह वह अरहर दाल लादकर प्रयागराज के लिए निकला। साथ में भतीजा 25 राम कुमार उर्फ कल्लू व भतीजी 16 वर्षीय लक्ष्मी देवी उर्फ अंजलि, 35 वर्षीय राहुल को राजापुर में छोड़ना था। राजापुर कस्बे के आगे ट्रायर फटने के कारण पहले से सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे सुबह करीब पांच बजे ट्रक का अगला हिस्सा घुस गया। इससे ट्रक की केबिन में बैठे राम कुमार, लक्ष्मी देवी, चालक लल्लू को चोटें आईं। आसपास के ग्रामीणों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां कल्लू को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद मां शकुंतला, भाई अमित व दूसरे स्वजन का रो-रो कर हाल खराब हो गया। गांव में मातम छा गया। कई घरों पर चूल्हे नहीं जले। थानाध्यक्ष गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई होगी। एक सप्ताह में चौथी मौत

जिले में सड़क किनारे व आसपास खड़े ट्रकों से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक सप्ताह के अंतराल में गुरुवार को चौथी मौत हुई। इससे पहले मध्यप्रदेश छतरपुर के चचेरे भाइयों और पहाड़ी थाने में तैनात सिपाही की भी मौत हो चुकी है। घोड़े से टकराई बाइक, घायल

भौंरी : रैपुरा थानांतर्गत भौंरी ग्राम पंचायत से एक किलोमीटर आगे झांसी-मीरजापुर हाईवे पर बाइक सवार और घोड़े में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार मूल चंद्र गुप्ता निवासी देवकली को चोटें आईं जबकि घोड़ा भी जख्मी हो गया। घोड़े की टांगें टूट गईं। थानाध्यक्ष रैपुरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी