तंबाकू से करें परहेज, दूसरों को भी दें सलाह

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : तंबाकू नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आरोग्य धाम में हु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 11:19 PM (IST)
तंबाकू से करें परहेज, दूसरों को भी दें सलाह
तंबाकू से करें परहेज, दूसरों को भी दें सलाह

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : तंबाकू नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आरोग्य धाम में हुई। इसमें तंबाकू छोड़ने को लेकर विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। साथ में दूसरों को भी प्रेरित करने की सलाह सभी को दी गई।

शुभारंभ जगद्गुरु राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश चंद्र दुबे ने किया। उन्होंने कहा कि अपने आसपास व करीबियों को तंबाकू सेवन नहीं करने को लेकर जागरूक करें। उदाहरण दिया कि सलाम मुंबई फाउंडेशन के स्नेहल राणे 14 साल से इस दिशा में काम कर रहे हैं। उनके मुताबिक इस पर नियंत्रण से तमाम रोग जड़ से खत्म किए जा सकते हैं। सर्वोदय सेवा आश्रम के अभिमन्यु ¨सह ने कहा कि पहले तंबाकू नियंत्रण पर माताओं को जागरूक करने की जरूरत है। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम जीवन को सुखमय बनाने की पहल है। अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के गोपाल भाई ने कहा कि समाज में तंबाकू के प्रति घृणा का भाव पैदा करने की जरूरत है। सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट के डा. राजपूत ने कहा कि प्रभु श्रीराम एवं राष्ट्र ऋषि नानाजी की कर्म भूमि चित्रकुट से तंबाकू नियंत्रण का सराहनीय कार्य प्रारंभ हुआ है। सभी को इसके लिये लोगों को प्रेम से समझाना चाहिए। कृषि उप निदेशक टीपी शाही ने कहा कि लोग बेवजह ऐसे व्यसन से घिर जाते हैं। धीरे-धीरे शौक आदत में बदलने के बाद जानलेवा हो जाता है। दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव डा. अशोक पांडेय, डा. विजय प्रताप ¨सह ने कहा कि तंबाकू छोड़ने से जीवन में कैंसर जैसी बीमारियों का खात्मा हो जाएगा। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन समेत अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी