शहरी से ज्यादा ग्रामीणों में ललक, 338 ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता चित्रकूट कोरोना संक्रमण के बचने के लिए शहरों से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:44 PM (IST)
शहरी से ज्यादा ग्रामीणों में ललक, 338 ने लगवाया टीका
शहरी से ज्यादा ग्रामीणों में ललक, 338 ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : कोरोना संक्रमण के बचने के लिए शहरों से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जागरुकता देखी जा रही है। इसके लिए हर दिन लोग आगे बढ़कर वैक्सीनेशन में हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को पूरे जिले में 338 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 318 लोग ग्रामीण क्षेत्र के रहे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मुकेश पहाड़ी ने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए सभी से सतर्कता के साथ रहने और वैक्सीनेशन में हिस्सा लेने की अपील की जा रही है। मंगलवार को 2150 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिला अस्पताल व शहरी पीएचसी में दस-दस लोगों ने ही टीका लगवाया। जबकि मानिकपुर, राजापुर, मऊ, शिवरामपुर व पहाड़ी सीएचसी में 318 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया। ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण से बचने के लिए लोगों की जागरूकता बढ़ती दिख रही है। मंगलवार को वैक्सीनेशन के बाद सभी लाभार्थी पूरी तरह स्वस्थ नजर आए। स्वास्थ्यकर्मियों ने भी सभी लाभार्थियों से 45 वर्ष से अधिक उम्र के अन्य लोगों को भी किसी भी सरकारी अस्पताल में भेजकर टीका लगवाने की अपील की। डॉ. पहाड़ी ने बताया कि जिले में अब तक 58 हजार से अधिक लोगों को टीका से संतृप्त किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी