गैरहाजिर एआरटीओ व क्रीड़ा अधिकारी से जवाब तलब

जागरण संवाददाता चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने अविरल जल अभियान मनरेगा के कार्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 06:08 AM (IST)
गैरहाजिर एआरटीओ व क्रीड़ा अधिकारी से जवाब तलब
गैरहाजिर एआरटीओ व क्रीड़ा अधिकारी से जवाब तलब

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने अविरल जल अभियान, मनरेगा के कार्य व रेन वाटर हार्वेस्टिंग की बैठक में बीडीओ को कार्यों की फोटोग्राफ काम के पूर्व व बाद में करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि जनपद में विद्युत की समस्याएं बहुत हैं इसे तत्काल ठीक कराएं। विभिन्न पोर्टल में लंबित व डिफाल्टर शिकायतों को तीन दिन के अंदर निस्तारित करें। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में शहर व गांव में अच्छी तरह से साफ सफाई कराकर दवाओं का छिड़काव कराया जाए। प्रत्येक शनिवार व रविवार को लाक डाउन में कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी मुख्यालय बिना अनुमति के नहीं छोड़ेगा नहीं तो सख्त कार्यवाही होगी। स्कूलों पर पानी की टंकियों की सफाई व वॉल पेंटिग भी कराया जाए। नोडल अधिकारी आवंटित गांव के विकास कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट अवश्य दें। मनरेगा के कार्यों का भुगतान जो लंबित है उसको तत्काल करा दें। अधिक भुगतान वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करें। सड़कों के किनारे पौधारोपण करा कर ट्री गार्ड की व्यवस्था कराएं। विद्यालयों पर चारदीवारी का प्रस्ताव बनाएं। प्रत्येक गांव पर सोक पिट का निर्माण अवश्य कराया जाए । गौशाला में सभी गोवंश को रखकर चरवाहों की व्यवस्था कर चराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कटैया खादर गांव में जो गौशाला की भूमि पर व्यक्ति समस्या पैदा कर रहा है उसके खिलाफ कार्यवाही कराएं। सामुदायिक शौचालय को सड़क पर न बनाए जाएं। भूमि का चयन जो करें वह विवादित न हो। रोजगार सृजन की सूचना समय से शासन को भेजी जाए। ओलावृष्टि में किसानों को एक सप्ताह के पूरा लाभ दिलाया जाए। बैठक में अनुपस्थित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी से जवाब तलब किया। बैठक में सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार, एडीएम जीपी सिंह, एएसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय रहे।

chat bot
आपका साथी