अलग-अलग सड़क हादसों में 23 जख्मी, दो गंभीर

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : सोमवार को अलग-अलग जगह सड़क हादसों में 23 लोग जख्मी हो गए। दो क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:34 PM (IST)
अलग-अलग सड़क हादसों में 23 जख्मी, दो गंभीर
अलग-अलग सड़क हादसों में 23 जख्मी, दो गंभीर

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : सोमवार को अलग-अलग जगह सड़क हादसों में 23 लोग जख्मी हो गए। दो की हालत नाजुक होने पर इलाहाबाद रेफर किया गया है।

पहली घटना सदर कोतवाली अंतर्गत कर्वी-राजापुर-पहाड़ी मार्ग पर लोढ़वारा श्रमदान के पास हुई। इसमें आमने-सामने मारुति-800 कार व टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक भैरव प्रसाद (32) पुत्र बुड़ुक्की प्रसाद निवासी पचोखर पहाड़ी, भोलिया (60) पत्नी नत्थू निवासी परसौंजा पहाड़ी, अनसुइया (16) पुत्री श्याम मूरत निवासी अमलोखर कमासिन बांदा, राम सरन (32) पुत्र शिव गुलाब डोमनखेड़ा गढ़ीघाट पहाड़ी, सुनीता (30) पत्नी राम सरन निवासी भगौता का पुरवा पहाड़ी, राहुल (15) पुत्र राम जियावन मरजादपुर कोलगदहिया कर्वी, राम किशोर (52) नहरी नरैनी बांदा, कलावती (35) पत्नी शिव मूरत अमलोखर कमासिन बांदा, पुष्पेंद्र ¨सह (34) पुत्र शत्रुघ्न ¨सह परसौंजा पहाड़ी, दिनेश (28) पुत्र मोती लाल ममसी खुर्द पहाड़ी व कार चालक सत्येंद्र मिश्रा (32) पुत्र चंद्रिका प्रसाद बघौड़ा कर्वी जख्मी हो गए। कार चालक सत्येंद्र व टेंपो पर सवार भोलिया को गंभीर हालत में इलाहाबाद भेजा गया है।

ट्राली के नीचे दबे 40 लोग, 12 को चोटें

दूसरी घटना जिले की सीमा से सटे मध्य प्रदेश सतना के नया गांव थानाक्षेत्र अंतर्गत चित्रकूट में बगदरा घाटी के पास हुई। मैहर देवी दर्शन करने के बाद श्रद्धालु फैजाबाद जा रहे थे। अचानक घाटी के पास चालक का नियंत्रण छूटने से ट्रैक्टर व ट्राली पलटने से उस पर सवार 40 महिला, पुरुष व बच्चे दब गए। इसमें दुरपति (60) पत्नी गया प्रसाद, रामवती (50) पत्नी राम नरेश, पूजा (10) पुत्री हरि प्रसाद गुप्ता, हरि किशन (30) पुत्र बाबू लाल, छोटू, ललित (70) सभी निवासी फैजाबाद घायल हो गए। इसके साथ मैकू लाल (60), बट्टू कनौजिया (06) पुत्र लालता प्रसाद निवासी दालपुर थाना पडरेगा, फैजाबाद को चोटें आईं। इनमें गंभीर रूप से घायल बट्टू, मैकू, हरि किशन को सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी