आवंटित पट्टे पर कब्जा पाने को किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, चित्रकूट: रैपुरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 08:09 PM (IST)
आवंटित पट्टे पर कब्जा पाने को किया प्रदर्शन
आवंटित पट्टे पर कब्जा पाने को किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, चित्रकूट: रैपुरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आवंटित पट्टों पर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

राजस्व विभाग ग्रामीणों को कृषि और घर बनाने के लिए पट्टे आवंटित करता रहा है। पट्टा आवंटन के बाद आवंटी पहले तो उस आवंटित जमीन को ही नहीं खोज पाते हैं। खोज लिया तो उस पर दूसरे लोग काबिज मिलते हैं। काबिज लोग आसानी से उस भूखंड को खाली नहीं करते हैं। लाभार्थी आवंटित पट्टे की जमीन पर कब्जा के लिए इधर उधर भटकता रहता है। इसी प्रकार का मामला रैपुरा का है। यहां के ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर बताया कि कई साल पहले उन्हें कृषि कार्य के लिए पट्टा आवंटित किया गया था। पट्टे की जमीन पर कब्जे के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आवंटित पट्टे पर कब्जा किए लोग उसे छोड़ने को तैयार नहीं है। जब भी पट्टे की जमीन के पास जाते हैं। कब्जा जमाए लोग गाली गलौज करते हैं। विरोध करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। धमकी देते हैं कि यह उनकी जमीन है, इसे कोई नहीं ले सकता। ग्रामीणों ने आवंटित पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है। इसमें रामदास, सुशीला देवी, दरबारी लाल, कल्लू प्रसाद, चुन्नी लाल, जोग्गा देवी, गुलाब, बड़का, मंगल, सोहन लाल व सीताराम आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी