अब गांव में ही होगा बीमार पशुओं का इलाज

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जनपद में ई-पशु चिकित्सा का शुभारंभ हो गया है। पशु पालक अपने गांव में ही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 08:01 PM (IST)
अब गांव में ही होगा बीमार पशुओं का इलाज
अब गांव में ही होगा बीमार पशुओं का इलाज

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जनपद में ई-पशु चिकित्सा का शुभारंभ हो गया है। पशु पालक अपने गांव में ही जन सेवा केंद्र के माध्यम से बीमार पशुओ का इलाज करा सकेंगे। किसानों को इसकी जानकारी देने के लिए ई-गवर्नेस इंडिया के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

सीएससी के जिला प्रबंधक रवि वर्मा ने बताया कि ई-पशु चिकित्सा में पशुपालक गांव में संचालित जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से पशुओं के टीकाकरण, प्रबंधन, चारा योजना, पशुओं के इलाज एवं विभिन्न बीमारियों के लक्षण एवं बचाव के उपाय ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। अब उन्हें पशु चिकित्सा हेतु जाने की आवश्यकता नहीं है। पशुओं के टीकाकरण से लेकर उपचार संबंधी सभी जानकारी ई-पशु चिकित्सा की साइट पर उपलब्ध है। पशुओं का समय से टीकाकरण कराकर विभिन्न बीमारियों से उन्हें बचाया जा सकता है। मौसम परिवर्तन के साथ होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए समय से उपचार कराएं। जिसकी फीस केवल 50 रूपये मात्र है। इस योजना में कोई भी पशुपालक डिजिटल रूप से अपने पशु का इलाज करा सकता है अगर किसी पशु को कोई बीमारी या रोग है तो उसकी फोटो लेकर वह पास के डिजिटल सेवा केंद्र पर जायेगा जहां पर संचालक द्वारा ई-पशु चिकित्सा पोर्टल पर वह फोटो अपलोड की जायेगी जिसके उपरांत डॉक्टर द्वारा पशुपालक को मोबाइल या विडियो कांफ्रें¨सग के माध्यम से सलाह व दवा बताई जायेगी जिससे लोग अपने पशु का इलाज करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार को ई-गवर्नेंस इंडिया के तत्वावधान में सीएससी द्वारा देवराज गौ सेवा सदन एवं शोध संस्थान में पशुपालकों के लिए ई-पशुधन मेले का आयोजन रुकमा बुजुर्ग में प्रात: दस बजे से किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी