बैग पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे खिले

जागरण संवाददाता, चित्रकूट: मानिकपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बसिला में स्थित उच्च प्राथमिक विद्या

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 07:41 PM (IST)
बैग पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे खिले
बैग पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे खिले

जागरण संवाददाता, चित्रकूट: मानिकपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बसिला में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय अतरौली में नि:शुल्क बैग वितरित किए गए। बैग पाकर प्रसन्नता से विद्यालय के बच्चों के चेहरे खिल उठे।

उच्च प्राथमिक विद्यालय अतरौली में ग्राम प्रधान बसिला राम प्रताप ¨सह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान ने कहा कि सरकार का यह निर्णय सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में होने चाहिए। ताकि गरीब बच्चों के अभिभावकों का आर्थिक बोझ थोड़ा कम करने में सहायता मिल सके। किताबें पहले से ही मिल रही थी अब बैग भी मिलने लगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य सोमनाथ यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप नि:शुल्क बैग का वितरण किया गया है। इससे कम से कम गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चों का काफी सहयोग हो जाएगा। इस मौके पर ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष ननकावन, उपाध्यक्ष कमला देवी, सदस्य भीमसेन व शिक्षक राम ¨सह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी