खेलकूद प्रतियोगिताओं में कर्वी क्षेत्र का दबदबा

चित्रकूट, जागरण संवाददाता: गोस्वामी इंटर कालेज छीबो में आयोजित जिला स्तरीय बालक-बालिका खेलकूद समारोह

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 07:47 PM (IST)
खेलकूद प्रतियोगिताओं में कर्वी क्षेत्र का दबदबा

चित्रकूट, जागरण संवाददाता: गोस्वामी इंटर कालेज छीबो में आयोजित जिला स्तरीय बालक-बालिका खेलकूद समारोह का समापन हो गया। इसमें कर्वी प्रथम, मऊ द्वितीय व राजापुर को तीसरा स्थान मिला। जबकि व्यक्तिगत चैंपियनशिप पंकज कुमार, सियोन, वरुण, मंटू, रत्‍‌ना व सविता को मिली।

माध्यमिक विद्यालयों के जिला स्तरीय खेलकूद समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव शंकर यादव रहे। व्यक्तिगत चैंपियन रहे खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों का भी जीवन में बहुत महत्व है। शिक्षा से जहा बच्चों का मानसिक विकास होता है वहीं खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। अब तो खेल में भी भविष्य बनाया जा सकता है। ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर सर्वाधिक 519 अंक प्राप्त कर कर्वी क्षेत्र प्रथम, 310 अंक प्राप्त कर मऊ क्षेत्र द्वितीय और 250 अंक प्राप्त कर राजापुर क्षेत्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कर्वी क्षेत्र एथलेटिक्स और सांस्कृतिक दोनों में अव्वल रहा। जबकि एथलेटिक्स में कर्वी, मऊ व मानिकपुर प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कर्वी प्रथम, राजापुर द्वितीय और मऊ तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर बालक वर्ग में पंकज कुमार, जूनियर बालक वर्ग में सियोन, सब जूनियर बालक में वरुण सिंह, सीनियर बालिका वर्ग में मंटू देवी, जूनियर बालिका वर्ग में रत्‍‌ना देवी व सब जूनियर बालिका वर्ग में सविता पाल ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप अपने नाम की। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रामनगर बाल मुकुंद पांडेय, डीडीसी सदस्य सिद्धार्थ पांडेय, संतोष कुमार पांडेय प्रबंधक छीबो कालेज, मेजर मिथलेश पांडेय सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी