सोमवती अमावस्या पर चलेंगी तीन मेला स्पेशल ट्रेन

By Edited By: Publish:Sun, 24 Aug 2014 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 24 Aug 2014 01:03 AM (IST)
सोमवती अमावस्या पर चलेंगी तीन मेला स्पेशल ट्रेन

चित्रकूट, जागरण संवाददाता : सोमवती अमावस्या पर रेलवे ने तीन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दो मेला स्पेशल झांसी और एक कानपुर से धर्मनगरी को चलेगी। रेलवे ने इसके अलावा बांदा तक आने वाली झांसी पैसेंजर को कर्वी तक बढ़ा दिया है। जबकि महाकौशल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव भी बढ़ाए गए हैं।

उत्तर मध्य रेलवे झांसी के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि रेलवे को अनुमान है कि भाद्रपद सोमवती अमावस्या मेला में करीब 20 लाख श्रद्धालु धर्मनगरी में मंदाकिनी पर डुबकी लगाने को आएंगे। यह अमावस्या पर्व 25 अगस्त को है जिसका मेला चार दिन चलता है। रेलवे ने चार दिवसीय मेले के लिए तीन स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया है। जिसमें दो ट्रेन झांसी और चित्रकूट व एक ट्रेन कानपुर व चित्रकूट के मध्य चलेगी। श्री मालवीय ने बताया कि इसके अलावा झांसी मानिकपुर रेल खंड में चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का कुछ अतिरिक्त स्टेशनों में ठहराव बढ़ाया गया है। मेला में बुंदेलखंड एक्सप्रेस के ठहराव बढ़ाए गए हैं। यह ट्रेन अपने ठहराव के अलावा बहिलपुरवा, शिवरामपुर, बदौसा, खैराड़ और रानीपुर रोड स्टेशन पर दो-दो मिनट अस्थाई रूप से रुकेगी। महाकौशल एक्सप्रेस का भी मेला में शिवरामपुर, भरतकूप और खुरहंड स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव होगा। रेलवे ने झांसी और बांदा के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी अमावस्या मेला में चार दिन चित्रकूटधाम कर्वी तक चलाने का निर्णय लिया है।

मेला स्पेशल ट्रेन

ट्रेन का नाम प्रस्थान समय पहुंचने का समय

--------------------------------

झांसी-चित्रकूटधाम 10.10 बजे 16.55 बजे

झांसी-चित्रकूटधाम 19.00 बजे 00.40 बजे

कानपुर-चित्रकूटधाम 14.40 बजे 20.55 बजे

चित्रकूट से वापसी

चित्रकूटधाम-झांसी 18.15 बजे 02.20 बजे

चित्रकूटधाम-झांसी 01.30 बजे 07.25 बजे

चित्रकूटधाम-कानपुर 21.25 बजे 03.10 बजे

chat bot
आपका साथी