जिला पंचायत अध्यक्ष का विधायक सैयदराजा पर पलटवार

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता ¨सह ने विधायक सैयदराजा सुशील सिंह के बैरि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Oct 2017 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 08 Oct 2017 08:17 PM (IST)
जिला पंचायत अध्यक्ष का विधायक सैयदराजा पर पलटवार
जिला पंचायत अध्यक्ष का विधायक सैयदराजा पर पलटवार

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता ¨सह ने विधायक सैयदराजा सुशील सिंह के बैरियर लगाकर अवैध वसूली के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा विधायक जिला पंचायत की आय से संबंधित कानून पढ़ लेते तो शायद ऐसा बयान न देते। जिला पंचायत के एक्ट की उपविधि के अनुसार वसूली होती है न कि किसी की मनमर्जी पर। उन्हें जिला पंचायत के विकास में सहयोग देना चाहिए, ऐसी वे अपेक्षा रखती हैं।

सरिता ¨सह रविवार को जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से मुखातिब हुई। उन्होंने जिपं के नियम कानूनों का हवाला देते हुए कहा कि सोमवार से पूर्व से निर्धारित बैरियरों पर राजस्व वसूली की जाएगी। किसी प्रकार की खलल डाली जाती है तो एक-एक दिन का राजस्व नुकसान संबंधित विभाग या व्यक्ति को देना होगा। कहा जिला पंचायत की अर्जित आय से कर्मियों का वेतन, पेंशन आदि दिया जाता है। वहीं नियम 142 (1) व 239 (2) में वर्णित उप विधि बनाने का अधिकार जिला पंचायत को है। उसी कानून के तहत यह राजस्व वसूली होती है। 20 वर्षों से जिला पंचायत के जो बैरियर रहे हैं वही आज भी हैं। दावा किया ई-टेंड¨रग के माध्यम से टेंडर हुआ है। इस निविदा से जिला पंचायत को पिछले वित्तीय वर्ष से सवा सौ गुना अधिक आय भी प्राप्त हुई है।

chat bot
आपका साथी