जलाशय में डूबने से युवक की मौत

कोतवाली के भीषमपुर ग्राम पंचायत के वनवासी बस्ती निवासी राजा बाबू (19) की बुधवार की दोपहर जलाशय में डूबने से मौत हो गई। वह बस्ती के समीप जलाशय में स्नान करने गया था। आशंका जताई गई कि स्नान करते समय पैर फिसलने से युवक गहरे पानी में चला गया और उसकी सांसे थम गयी। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 05:42 PM (IST)
जलाशय में डूबने से युवक की मौत
जलाशय में डूबने से युवक की मौत

जासं, चकिया (चंदौली) : कोतवाली के भीषमपुर ग्राम पंचायत के वनवासी बस्ती निवासी राजा (19) की बुधवार की दोपहर जलाशय में डूबने से मौत हो गई। वह बस्ती के समीप जलाशय में स्नान करने गया था। आशंका जताई गई कि स्नान करते समय पैर फिसलने से युवक गहरे पानी में चला गया और उसकी सांसे थम गयी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

वनवासी बस्ती निवासी स्व. रामवृक्ष वनवासी के चार पुत्रों में राजा सबसे छोटा था। वह मेहनत मजदूरी कर वृद्ध मां सहित परिवार का जीवकोपार्जन कर रहा था। सुबह खेत पर काम कर घर लौटा और मां से भोजन निकालने को कहकर समीप स्थित जलाशय में स्नान करने चला गया। काफी देर बाद वह नहीं लौटा तो परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो गए। परिजन समेत बस्ती के लोग जलाशय की ओर पहुंचे तो युवक को गायब देख परेशान हो गए। लोगों ने जलाशय में काफी खोजबीन की लेकिन, पता नहीं चला। थक हार कर सूचना यूपी 100 पुलिस को दी। इंस्पेक्टर संतोष राय ने गोताखोरों को बुलाया। बस्ती के लोगों की मदद से गोताखोरों ने युवक के शव को कुछ ही देर में बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली। युवक का शव देख वृद्ध मां सहित परिजन व बस्ती के लोग बिलख पड़े। महिलाओं के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया युवक की शादी तय हो गई थी। नवंबर माह में उसकी शादी होने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी