आकाशीय बिजली से युवक की मौत,दो झुलसे

जागरण संवाददाता ताराजीवनपुर (चंदौली) जिले में रविवार को वज्रपात से जहां एक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 05:02 AM (IST)
आकाशीय बिजली से युवक की मौत,दो झुलसे
आकाशीय बिजली से युवक की मौत,दो झुलसे

जागरण संवाददाता, ताराजीवनपुर (चंदौली) : जिले में रविवार को वज्रपात से जहां एक की मौत हो गई वहीं दो झुलस गए। पीडीडीयू नगर कोतवाली के छोटू सराय गांव निवासी बाढ़ू यादव के पांच पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र राजन यादव 18 वर्ष रविवार को गांव के सिवान में भैंस चरा रहा था। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। साथ ही राजन की दो भैंस भी काल के गाल में समा गईं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव , सयुस के पूर्व जिलाध्यक्ष चकरु यादव सहित तमाम लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं आलमपुर गांव में भी बिजली की चपेट में आने से मंजू देवी 28 वर्ष झुलस गई। इलाज एक निजी चिकित्सालय में कराया गया।

जासं, टांडाकला (चंदौली) : बलुआ थाना के अमिलाई गांव निवासी बब्बन 28 वर्ष रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बब्बन घर के दरवाजे पर बैठे थे। उसी दौरान तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। इ्रस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।

chat bot
आपका साथी