आग की चिगारी से खलिहान में रखा गेंहू जला

थाना क्षेत्र के कूसी गांव में मंगलवार को गेहूं का ठूंठ फूं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 07:47 PM (IST)
आग की चिगारी से खलिहान में रखा गेंहू जला
आग की चिगारी से खलिहान में रखा गेंहू जला

जागरण संवाददाता, कंदवा (चदौली) : थाना क्षेत्र के कूसी गांव में मंगलवार को गेहूं का ठूंठ फूंकने के दौरान लगी आग से जगदीश यादव के खलिहान में रखा एक एकड़ गेहूं के बोझ व बिजोग सिंह का भूसा जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया गया। जगदीश यादव के खलिहान के पास के खेत में गांव के ही एक किसान ने गेहूं का ठूंठ जलाया था। उसकी चिगारी से गेहूं के बोझ में आग लग गई। पीड़ित किसान ने स्थानीय प्रशासन व अग्निशमन दल को सूचना दी। जब तक अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती सब कुछ जल चुका था। हालांकि पड़ोसी किसान ने पीड़ित किसान को क्षतिपूर्ति की भरपाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी