सात दिनों बाद शुरू हुई वैगन की मरम्मत

जागरण संवाददाता, मुगलसराय (चंदौली): रेलवे के मालगोदाम में सहायक मैनेजर सपन डे की 19 मई को हुई हत्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 08:13 PM (IST)
सात दिनों बाद शुरू हुई वैगन की मरम्मत
सात दिनों बाद शुरू हुई वैगन की मरम्मत

जागरण संवाददाता, मुगलसराय (चंदौली): रेलवे के मालगोदाम में सहायक मैनेजर सपन डे की 19 मई को हुई हत्या के बाद से बंद पड़ा वैगन रिपेय¨रग का काम एक सप्ताह बाद शुक्रवार से शुरू हुआ। हालांकि काम अभी उतनी तेजी से शुरू नहीं हो पाया है, जो गति पूर्व में थी। धीरे-धीरे काम में तेजी आने की उम्मीद है। उधर सुरक्षा की ²ष्टि से आरपीएफ ने दो जवानों की वहां तैनात किया गया है। वहीं गेट के गार्ड द्वारा यार्ड में आने व जाने का विवरण रजिस्टर में नोट कराया जा रहा है।

माल गोदाम में ट्रुमैन कार्यदायी संस्था के सहायक मैनेजर सपन डे की दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी थी। सहायक मैनेजर की हत्या के बाद वहां कार्य कर रहे कर्मियों में दहशत का माहौल हो गया था। हत्या के बाद डरे सहमे कर्मी कार्य ठप कर घर चले गए थे। गोदाम में कार्य बंद होने के कारण बाक्स एंड वैगन रिपेय¨रग का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया था। हालांकि अभी तक इस हत्या का राज राज ही है। पुलिस भी खाक छान रही है। कब तक इस हत्या का पर्दाफाश होगा, यह बता पाना मुश्किल है। लोग अपने अपने तरीके से घटना की कयासबाजी कर रहे हैं। कंपनी के मैनेजर आलोक वोहरा ने दूरभाष पर बताया कि धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी