मतदाता जागरूकता को हस्ताक्षर अभियान

जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। सोमवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी राम सजीवन मौर्य की ओर से मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता दिखाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:04 PM (IST)
मतदाता जागरूकता को हस्ताक्षर अभियान
मतदाता जागरूकता को हस्ताक्षर अभियान

जासं, सकलडीहा (चन्दौली) : जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। सोमवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी राम सजीवन मौर्य ने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता निभाई। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र का नारा है वोट देने जाना है, नर-नारी की एक आवाज,19 मई को है मतदान सहित स्लोगनों व नारों के साथ तहसील मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता को हस्ताक्षर अभियान चला। रविशंकर पांडेय, संतोष यादव, दुर्गेश पांडेय, सरवन कुमार, अजय सिंह, राजबहादुर सोनकर, पुनवासी यादव, अमित कुमार, सत्यनारायण आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी