चौराहे तक लगा वाहनों का जाम, परेशान हुए आम जन

लॉकडाउन के बाद वाहनों को मिली आवागमन की छुट ने एक बार फिर स्थानीय चौराहा को जाम के झाम में उलझा दिया है। आलम यह है कि हर दिन लोगों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है।मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 06:56 PM (IST)
चौराहे तक लगा वाहनों का जाम, परेशान हुए आम जन
चौराहे तक लगा वाहनों का जाम, परेशान हुए आम जन

जासं, पड़ाव (चंदौली) : अनलॉक में वाहनों को आवागमन की छूट क्या मिली कि स्थानीय चौराहा हर रोज जाम के झाम से कराह जा रहा। आलम यह कि हर दिन लोगों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है। मंगलवार को रेलवे पुलिया में आमने सामने आए ट्रकों के कारण दोपहर में जाम लगना शुरू हुआ, जो देखते ही देखते भीषण जाम में तब्दील हो गया। चार घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों पसीना बहाया और यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया।

पडा़व चौराहे पर जाम लगना आम बात है। लॉकडाउन लागू होने के बाद जाम से मुक्ति जरूर मिली थी। लेकिन अनलाक में वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। मंगलवार दोपहर के समय अचानक से वाहनों का आवागमन बढ़ गया।मार्ग पर रेलवे पुलिया के पास अचानक दो ट्रक आमने-सामने आ गए, इसके मार्ग पर जाम लग गया। जाम धीरे-धीरे ऐसा बढ़ा कि चौराहे तक वाहनों के पहिए थम गए। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे पुलिया के पास अक्सर जाम लगता है लेकिन प्रशासन द्वारा यहां कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई। रेलवे पुलिया के पास ट्रैफिक या सामान्य पुलिस कर्मी की तैनाती कर दी जाए तो काफी हद तक जाम से मुक्ति मिल सकती है। स्थानीय चौराहे पर छोटे वाहनों को खड़ा करने के लिए प्रशासन ने बकायदा बैरिकेडिग बनाई है। इसके बावजूद छोटे वाहन चालक गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा कर यात्री बैठाने लगते हैं।

chat bot
आपका साथी