सब्जियों के दाम आसमान पर, बिगड़ा जायका

्रजागरण संवाददाता टांडाकला (चंदौली) रोजमर्रा की खाद्य वस्तु व सब्जियां महंगी होने से सबका बज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:00 AM (IST)
सब्जियों के दाम आसमान पर, बिगड़ा जायका
सब्जियों के दाम आसमान पर, बिगड़ा जायका

्रजागरण संवाददाता, टांडाकला (चंदौली) : रोजमर्रा की खाद्य वस्तु व सब्जियां महंगी होने से सबका बजट बिगड़ गया है। मध्यवर्गीय लोगों के लिए दो वक्त का भोजन भी मुश्किल होता जा रहा है।

सब्जियों की आवक कम होने से इनके दामों में वृद्धि हुई है। एकाएक दाम बढ़ने से भोजन का जायका ही बिगाड़ दिया है। लोग अब किलो की जगह पाव से ही काम चला रहे हैं। टमाटर के भाव आसमान पर है। 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 60 रुपये हो गया। भिडी 60 तो बोडो 80 में बिक रहा। हर समय सस्ते रेट में बिकने वाली लौकी 40 रुपये हो गई वहीं गोभी का फूल 50 रुपये से नीचं नहीं जा रहा। नेनुआ 40 किलो, करैला 50 तो परवल 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है। अदरक भले ही 100 रुपये किलो है लेकिन लहसुन 120 रुपये बिक रहा है। प्याज के भाव 80 हैं तो आलू भी 40 रुपये किलो हो गया है।

chat bot
आपका साथी